
नई दिल्ली । पाकिस्तान आतंकवाद (Pakistan terrorism) से लगातार जूझ रहा है। सुरक्षा बलों (security forces) ने उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत (Khyber Pakhtunkhwa Province) में संयुक्त अभियान में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) से जुड़े 17 उग्रवादियों को मार गिराया। पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।। जिला पुलिस अधिकारी शहबाज इलाही ने कहा कि खुफिया जानकारी आधारित अभियान शुक्रवार को फ्रंटियर कोर और पुलिस की ओर से चलाया गया। यह ऑपरेशन कराक जिले में तब शुरू किया गया, जब टीटीपी के मुल्ला नजीर समूह से जुड़े उग्रवादियों की मौजूदगी की विश्वसनीय जानकारी प्राप्त हुई थी।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि जैसे ही सुरक्षा बल उनके ठिकाने के पास पहुंचे, उग्रवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इसके जवाब में मिलिट्री फोर्स ने कार्रवाई की और 17 उग्रवादियों को ढेर कर दिया। उनके कब्जे से हथियारों और गोला-बारूद का बड़ा जखीरा भी बरामद किया गया। इस मुठभेड़ में तीन सुरक्षा कर्मी घायल हो गए। मारे गए उग्रवादी कई मामलों में वांटेड थे, जिनमें सुरक्षा बलों पर हमले, फिरौती के लिए अपहरण और अन्य गंभीर आतंकी गतिविधियां शामिल हैं।
आसपास के गांवों में लगाया गया कर्फ्यू
इस बीच, कराक जिला प्रशासन ने दर्शा खेल और कराक जिले के आसपास के गांवों में कर्फ्यू लगा दिया। बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। माना जा रहा है कि कई उग्रवादी भागकर आसपास के इलाकों में छिप गए हैं। इससे पहले, गुरुवार को खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में अज्ञात मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने पुलिस कांस्टेबल की गोली मारकर हत्या कर दी। जिला पुलिस अधिकारी सलीम अब्बास कुलाची ने बताया कि उत्तरी वजीरिस्तान की सीमा से लगे बन्नू जिले की दोमेल तहसील के बाचा खान चौक पर यह घटना हुई। मोटरसाइकिल पर सवार हथियारबंद हमलावरों ने ड्यूटी पर जा रहे कांस्टेबल कुद्दुस पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। कांस्टेबल को अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved