img-fluid

10 अक्टूबर को बंद होंगे हेमकुंड साहिब के कपाट, चारधाम यात्रा का समापन 6 नवंबर को

October 05, 2025

देहरादून। सिख धर्म (Sikhism) के पवित्र हिमालयी तीर्थ (Sacred Himalayan shrine) हेमकुंड साहिब (Hemkund Sahib) के कपाट इस वर्ष 10 अक्टूबर को शीतकाल (Winter season) के लिए बंद किए जाएंगे। वहीं, कुछ दिन पहले चारधाम यात्रा (Chardham Yatra) को लेकर भी अपडेट आया था। यात्रा 6 नंवबर को बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने के साथ इस साल के लिए संपन्न हो जाएगी।

गुरुद्वारा गोविंद घाट प्रबंधक सरदार सेवा सिंह ने बताया कि इस अवसर पर पूरे गुरुद्वारे को विशेष रूप से सजाया जाएगा और सेवा कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान पंजाब एवं अन्य स्थानों से बैंड टीम भी उपस्थित रहेगी। अब तक इस वर्ष लगभग 2,68,000 श्रद्धालु हेमकुंड साहिब की यात्रा कर चुके हैं।


6 नवंबर तक चारधाम यात्रा
चारधाम यात्रा के तहत उत्तराखंड के चार प्रमुख धामों — बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री — के कपाट अक्टूबर और नवंबर 2025 में शीतकाल के लिए बंद किए जाएंगे। परंपरा के अनुसार, गंगोत्री धाम के कपाट 22 अक्टूबर, यमुनोत्री और केदारनाथ धाम के कपाट 23 अक्टूबर, जबकि बद्रीनाथ धाम के कपाट 6 नवंबर 2025 को बंद होंगे। इन तिथियों की घोषणा संबंधित मंदिर समितियों द्वारा धार्मिक पंचांग और पर्व-त्योहारों को ध्यान में रखते हुए की गई है।

हर वर्ष शीतकाल में धामों के कपाट बंद होने के बाद देव प्रतिमाओं को विधि-विधान के साथ शीतकालीन गद्दी स्थलों पर ले जाया जाता है। बद्रीनाथ के भगवान विष्णु की गद्दी जोशीमठ, केदारनाथ के भगवान शिव की गद्दी ऊखीमठ, गंगोत्री की मुखवा गांव, और यमुनोत्री की खरसाली में स्थापित की जाती है, जहां अगले छह महीनों तक पूजा-अर्चना होती है।

Share:

  • रोहित शर्मा जैसा कप्तान ना कोई था और ना ही कोई आएगा! उनके ये रिकॉर्ड देख पोंटिंग-कोहली भी हिल जाएंगे

    Sun Oct 5 , 2025
    नई दिल्‍ली । रोहित शर्मा(Rohit Sharma) का बतौर कप्तान कार्यकाल(Captaincy tenure) समाप्त हो गया है। बीसीसीआई(BCCI) ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए नए कप्तान के रूप में शुभमन गिल को चुना है। आईए एक नजर रोहित शर्मा के कैप्टेंसी रिकॉर्ड पर डालते हैं- रोहित शर्मा के कप्तानी करियर का हुआ अंत There has never been a […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved