img-fluid

दार्जिलिंग में बारिश से भारी तबाही, भूस्खलन से कई सड़कें बंद, पुल ढहने से 6 लोगों की मौत

October 05, 2025

कोलकाता. दार्जिलिंग (Darjeeling)  में लगातार बारिश (rains) के कारण मिरिक इलाके में स्थित दुडिया आयरन ब्रिज ढहने से 6 लोगों की मौत हो गई. ये पुल मिरिक और आसपास के क्षेत्रों को सिलीगुड़ी-कुर्सियांग (Siliguri-Kurseong) से जोड़ता था. भारी बारिश के कारण हुए हादसे से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मचा गई है. हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन ने राहत और बचाव का काम शुरू कर दिया है. हालांकि, भूस्खलन (landslides) और बाढ़ के खतरे ने रेस्क्यू ऑपरेशन में मुश्किलें आ रही हैं.

स्थानीय प्रशासन ने बताया कि मिरिक में अब तक 6 मौतें दर्ज की गई हैं. इनमें सौरानी (धारा गांव) में 3, मिरिक बस्ती में 2 और विष्णु गांव में 1 मौत शामिल है. स्थानीय प्रशासन ने बचाव कार्य तेज कर दिया है, लेकिन भूस्खलन और बाढ़ के खतरे के कारण स्थिति जटिल बनी हुई है.


कई सड़कें हुईं बंद
हादसे के बाद दिलाराम (दार्जिलिंग की ओर) में एक बड़ा पेड़ गिर गया है और हुसैन खोला में भूस्खलन हुआ है. इसके चलते दार्जिलिंग की ओर जाने वाला रास्ता बंद हो गया है. अब कुर्सियांग और दार्जिलिंग पहुंचने के लिए केवल पंखाबाड़ी और एनएच110 ही खुले हैं. कुर्सियांग से दार्जिलिंग तक डाउनहिल रोड (पुरानी मिलिट्री रोड) का इस्तेमाल किया जा सकता है.

Share:

  • ऑस्कर तक पहुंची बस्ती के दो दोस्तों की करुण कथा, ‘होमबाउंड’ पर कांस में 9 मिनट तक गूंजी तालियां

    Sun Oct 5 , 2025
    नई दिल्‍ली । यूपी के बस्ती के दो मजदूर दोस्तों(Worker friends) की करुण कहानी(story) की दस्तक ऑस्कर तक पहुंच गई है। कोरोना काल(Corona period) की व्यथा कथा पर धर्मा प्रोडक्शन(Dharma Productions) के बैनर तले नीरज घेवान के निर्देशन में बनी फिल्म ‘होमबाउंड’ को ऑस्कर-2026 में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म की कैटेगरी में भारत की ओर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved