
रायबरेली: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के रायबरेली (Rae Bareli) में एक दुखद घटना सामने आई हैं. एसीपी डॉ. यशवीर (ACP Dr. Yashveer) ने बताया कि 2 अक्टूबर की रात लगभग 1 बजे ग्रामीणों की भीड़ ने एक व्यक्ति को चोर समझकर पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटना ऊंचाहार थाना क्षेत्र के जमुनापुर गांव की है. मृतक की पहचान 38 वर्षीय हरियोम वाल्मीकि (Hariom Valmiki) के रूप में हुई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
इस मामले में 9 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिसमें पांच लोगों को घटना के तुरंत बाद गिरफ्तार कर लिया गया था और अन्य चार को बाद में गिरफ्तार किया गया. तत्काल गिरफ्तार किए गए पांच लोगों की पहचान विजय सिंह, वैभव सिंह, विपिन मौर्य, सहदेव पासी और सुरेश कुमार मौर्य के रूप में हुई है. पुलिस का कहना है कि वीडियो के आधार पर और भी लोगों की पहचान की जा रही है, जिन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.
रायबरेली में हुई दुखद घटना को लेकर पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है. एसपी का कहना है कि इस मामले की कार्रवाई के लिए उन्होंने एक स्पेशल टीम गठित की है. उन्होंने कहा कि वीडियो के आधार पर घटनास्थल पर मौजूद लगभग 15 से 20 अन्य लोगों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. पुलिस ने बताया कि इसमें उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, जो घटनास्थल पर मौजूद होने के बावजूद उस व्यक्ति को नहीं बचा रहे थे और न ही उन्होंने पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने बताया कि इन लोगों की गिरफ्तारी के बाद, हम एक आरोप पत्र दायर करेंगे और गैंगस्टर अधिनियम और राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस ने बताया कि इसके अलावा इस घटना से संबंधित पांच पुलिसकर्मियों को भी निलंबित कर दिया गया है. थानाध्यक्ष को हटाकर एक नए थानाध्यक्ष की नियुक्ति की गई है. उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर मौजूद कोई भी उस व्यक्ति या उसकी जाति को नहीं जानता था. व्यक्ति को मारने वाली भीड़ में मौर्य और पासी जाति के सदस्य शामिल थे. इसके अलावा कुछ सामान्य जाति के लोग भी शामिल थे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved