
भोपाल। जहरीले (poisonous) कफ सिरप कोल्ड्रिप (Cough Syrup Coldrip) से हुई मौतों के मामले में गिरफ्तार दवा कंपनी श्रीसन फार्मा (Srisan Pharma) के मालिक (owner) गोविंदन रंगनाथन (Govindan Ranganathan) को लेकर आ रही एसआईटी (SIT) की टीम आज सुबह छिंदवाड़ा के उमरानाला पहुंच गई। रंगनाथन की सुरक्षा के मद्देनजर एमपी एसआईटी की टीम उसे परासिया की जगह किसी और कोर्ट में पेश कर सकती है।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved