img-fluid

पहले ‘बहुत क्लोज थे सलमान खान-ऐश्वर्या राय’ : म्यूजिक कंपोजर ने खोले बड़े राज

October 10, 2025

मुंबई। म्यूजिक डायरेक्टर इस्माइल दरबार (Ismail Darbar) ने फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) के साथ कई फिल्मों के लिए काम किया है. हाल ही में उन्होंने डायरेक्टर के साथ अपने उतार-चढ़ाव भरे रिश्ते को लेकर बात की. इसके साथ ही उन्होंने सलमान खान और ऐश्वर्या राय के रिश्ते को लेकर भी खुलासा किया. कंपोजर ने बताया कि दोनों के बीच खूब लड़ाइयां होती थीं और ये सब देखकर सभी दुखे होते थे.

इस्माइल दरबार ने संजय लीला भंसाली के साथ कई फिल्मों के लिए कोलैबोरेशन पर बात की, जैसे ‘हम दिल दे चुके सनम’ और ‘देवदास’, जिनमें सलमान खान, ऐश्वर्या राय और शाहरुख खान जैसे बड़े सितारे थे. हालांकि, इन प्रोजेक्ट्स को बड़ी सफलता मिली, लेकिन पर्दे के पीछे तनाव भी उभरकर सामने आए, खासकर तब जब कास्टिंग से जुड़े फैसलों ने दोनों के बीच दरार पैदा कर दी.



सलमान-भंसाली के बीच क्यों आई दरार?

इस्माइल दरबार ने हिंट दिया कि संजय लीला भंसाली का ‘देवदास’ में शाहरुख खान को कास्ट करने का फैसला, सलमान खान के साथ उनके रिश्तों में दरार की वजह बना. विक्की लालवानी को दिए इंटरव्यू में कंपोजर ने कहा, ‘जब मुझे काम की जरूरत थी, तब उन्होंने मुझे हम दिल दे चुके सनम दी और जब उन्हें मेरी जरूरत थी, तब मैंने अपना सारा काम छोड़कर उनके लिए काम किया. वह इंडस्ट्री में मेरे गॉडफादर थे.’

उन्होंने आगे कहा, ‘मेरा दिल कहता है कि सलमान के साथ उनका रिश्ता इसलिए बिगड़ा, क्योंकि उन्होंने देवदास के लिए शाहरुख को साइन किया. जब खामोशी फ्लॉप हुई थी, तब भी सलमान ने उनका साथ दिया था. क्या ये साफ नहीं है? अगर मैं आपकी दो बार मदद करूं और तीसरी बार आप मेरे ही कॉम्पिटिटर को ले लें, तो मुझे दुख तो होगा ही न?’

खूब लड़ते थे सलमान खान-ऐश्वर्या राय

इस्माइल दरबार से पूछा गया कि क्या ऐश्वर्या राय के साथ सलमान खान के रिश्ते की वजह से उन्हें फिल्म में कास्ट नहीं किया गया, तो कंपोजर ने कहा, ‘उनकी लड़ाइयों की खबरें मीडिया में हर जगह थीं. हमें बुरा लगता था, वे इतने करीब थे, उन्हें लड़ना नहीं चाहिए था. लेकिन ये सब पुरानी बातें हैं, सलमान खुद भी इतने समझदार हैं कि अब कभी इस बारे में बात नहीं करते.’

Share:

  • MP: मुंबई से भी ले आए मुख्यमंत्री 75 हजार करोड़ का निवेश

    Fri Oct 10 , 2025
    18 नई औद्योगिक नीतियों की भी उद्यमियों को दी जानकारी, वन-टू-वन की चर्चा, लगातार बढ़ रहा है इंदौर सहित प्रदेशभर में निवेश इंदौर। कल रात मुख्यमंत्री (Chief Minister) डॉ. मोहन यादव (Dr. Mohan Yadav) ने मुंबई (Mumbai) में महाराष्ट्र के उद्यमियों (entrepreneurs) से वन-टू-वन मुलाकात की और लगभग 75 हजार करोड़ रुपए (Rs 75,000 crore) […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved