img-fluid

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भरी सभा में किसे कहा ‘I Love You Too’

October 11, 2025

अशोक नगर: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) अपने संसदीय क्षेत्र गुना के दौरे (Guna Tour) पर हैं इसी दौरान वो अशोक नगर (Ashok Nagar) में एक जनसभा (Public Meeting) में शामिल हुए, जहां उनका अलग अंदाज़ देखने को मिला. जब वो इस सभा को संबोधित कर रहे थे, तभी उन्होंने मंच से कुछ ऐसा किया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. सिंधिया के इस अंदाज को लोग काफी पसंद कर रहे हैं.

ज्योतिरादित्य का वायरल वीडियो शुक्रवार का है, जब वो अशोकनगर में जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इसी बीच उनके एक समर्थक ने बीच भाषण में चिल्लाते हुए कहा कि “सिंधिया जी आई लव यू..” इस पर सिंधिया मुस्कुराने लगे और उन्होंने ये बात सुनते ही तुरंत भाषण रोका और जवाब देते कहा कि “आई लव यू टू..”


सिंधिया यहीं नहीं रुके उन्होंने हंसते हुए कहा कि “ये मोहब्बत और इश्क का ही रिश्ता है, नहीं तो कोई और रिश्ता 15 पीढ़ी नहीं चलता. आजकल के जमाने में मोहब्बत भी हो जाती है तो दस दिन तक चल पाती, हमारा रिश्ता तो 15 पीढ़ियों से चलता आ रहा है. इस पर तो किसी को गाथा लिख देना चाहिए.”

केंद्रीय मंत्री का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसे लेकर लोग कई तरह की चर्चाएं कर रहे हैं और ज्योतिरादित्य सिंधिया की तारीफ कर रहे हैं. सिंधिया अक्सर अपने इस अंदाज़ के लिए जाने भी जाते हैं.

Share:

  • चीन में लगा दुनिया का सबसे बड़ा ट्रैफिक जाम, 36 लेन वाले टोल स्टेशन पर 1.2 लाख वाहन फंसे

    Sat Oct 11 , 2025
    डेस्क: चीन (China) में दुनिया का सबसे बड़ा ट्रैफिक जाम (Traffic Jam) देखने को मिला है. यह महाजाम अनहुई प्रांत के वुझुआंग टोल स्टेशन (Wuzhuang Toll Station) पर तब लगा, जब लाखों लोग नेशनल डे (National Day) और मध्य-शरद उत्सव (Mid-Autumn Festival) की आठ दिनों की छुट्टियों (Holidays) के बाद अपने घरों की ओर लौट […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved