img-fluid

RJD विधायक को ग्रामीणों ने गांव से खदेड़ा, जनसंपर्क यात्रा में भारी हंगामा और धक्का-मुक्की

October 11, 2025

रोहतासः बिहार (Bihar) के रोहतास जिले (Rohtas District) में डेहरी विधानसभा क्षेत्र (Dehri Assembly Constituency) से राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के विधायक फतेह बहादुर सिंह को अपनी ही जनता के भारी विरोध का सामना करना पड़ा. शनिवार को जब विधायक अपनी जनसंपर्क यात्रा के तहत चिलबिला गांव पहुंचे, तो ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया और उनके खिलाफ जोरदार नारेबाजी शुरू कर दी. देखते ही देखते माहौल इतना तनावपूर्ण हो गया कि विधायक को गांव छोड़कर भागना पड़ा.

घटना उस समय हुई जब विधायक फतेह बहादुर सिंह लोगों से मिलने और उनकी समस्याएं सुनने के लिए चिलबिला गांव पहुंचे थे. लेकिन उनके गांव में कदम रखते ही स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए और उनका विरोध करने लगे. ग्रामीणों का गुस्सा इस बात को लेकर था कि पिछले पांच सालों में विधायक ने उनके गांव के विकास के लिए कोई भी काम नहीं किया है. लोगों ने आरोप लगाया कि चुनाव जीतने के बाद से विधायक ने कभी उनके गांव की सुध नहीं ली, जिससे सड़कें, नालियां और अन्य बुनियादी सुविधाएं जर्जर हालत में हैं.


विरोध प्रदर्शन जल्द ही हंगामे में तब्दील हो गया. जब विधायक के समर्थकों और नाराज ग्रामीणों के बीच तीखी नोकझोंक और धक्का-मुक्की शुरू हो गई. स्थिति को बिगड़ते देख विधायक फतेह बहादुर सिंह (MLA Fateh Bahadur Singh) अपनी गाड़ी की ओर भागे. इसी अफरातफरी में उनकी गाड़ी की चपेट में आने से एक ग्रामीण घायल हो गया. जिसे तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया.

ग्रामीणों के गुस्से का एक और बड़ा कारण विधायक द्वारा हिंदू देवी-देवताओं पर की गईं कथित विवादास्पद टिप्पणियां भी थीं. लोगों ने कहा कि विधायक ने कई मौकों पर उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है. जिसे वे बर्दाश्त नहीं करेंगे. इस घटना ने डेहरी विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक माहौल गरमा दिया है. यह पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई है. यह मामला दिखाता है कि जनप्रतिनिधियों के प्रति जनता में अपने क्षेत्र के विकास कार्यों और उनकी बयानबाजी को लेकर कितनी नाराजगी है.

Share:

  • छिंदवाड़ा कफ सिरप कांड, MP में 30 कंपनियों की जांच शुरू; 22 बच्चों की मौत के बाद एक्‍शन

    Sat Oct 11 , 2025
    भोपाल: मध्‍य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छिंदवाड़ा, बैतूल और पांढुर्णा में जहरीले कफ सिरप (Cough Syrup) से 22 बच्चों की मौत के बाद सरकार एक्शन मोड (Government Action Mode) में है. ड्रग कंट्रोलर (Drug Controller) दिनेश श्रीवास्तव ने बताया कि तीन बैन कफ सिरप के स्टॉक को सीज करने की कार्रवाई जारी है. राज्य में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved