img-fluid

महाराष्ट्र में रोहित पवार ने विपक्ष को किया अलर्ट, कहा- भाजपा का ‘ऑपरेशन लोटस’ शुरू, संभल जाए

October 14, 2025

नई दिल्‍ली । महाराष्ट्र (Maharashtra) के सियासी गलियारों में BMC चुनाव (BMC elections) से पहले हलचल तेज हो गई है। इस बीच अब NCP (शरद पवार) के विधायक रोहित पवार (MLA Rohit Pawar) ने यह कहकर पारा और चढ़ा दिया है कि भाजपा (BJP) ने राज्य में ‘ऑपरेशन लोटस’ (Operation Lotus) शुरू कर दिया है। बता दें कि इस शब्द को अक्सर, विधायकों की खरीद-फरोख्त के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

मीडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक शरद पवार के पोते रोहित ने विपक्षी गठबंधन, महा विकास अघाड़ी को अलर्ट रहने को भी कहा है। रोहित पवार के मुताबिक कथित तौर पर भाजपा ने राज्य में ‘ऑपरेशन लोटस’ का दूसरा चरण शुरू किया है। गौरतलब है कि इस गठबंधन में कांग्रेस, शरद पवार की गुट वाली एनसीपी और उद्धव ठाकरे की गुट वाली शिवसेना शामिल हैं।


इस दौरान रोहित पवार ने भाजपा के नेतृत्व वाली महायुति सरकार पर निशाना भी साधा है। उन्होंने कहा कि फडणवीस सरकार राज्य प्रायोजित योजनाओं को बंद करने में व्यस्त है। उन्होंने कहा कि ऐसी योजनाओं को बंद किया जा रहा है जिसका श्रेय गैर-भाजपा नेताओं को दिया जाता है। रोहित पवार ने इसके लिए शिवसेना के एकनाथ शिंदे द्वारा शुरू की गई माझी लड़की बहन योजना का जिक्र किया। पवार ने दावा किया कि अब तक 28 लाख लाभार्थियों के खाते में कटौती की गई है। पवार ने कहा, “कुछ योजनाएं मतदाताओं को लुभाने के लिए शुरू की गई थीं। लेकिन भाजपा इस बात से खुश नहीं है कि कुछ लाभ अन्य दलों के नेताओं से जुड़े हैं।”

Share:

  • डोनाल्‍ड ट्रंप को रिझाने में जुटा पाकिस्तान, शहबाज शरीफ ने नोबेल पुरस्कार के लिए फिर किया नॉमिनेट

    Tue Oct 14 , 2025
    नई दिल्‍ली । अमेरिका (America) को रिझाने का पाकिस्तान (Pakistan) कोई मौका छोड़ता नजर नहीं आ रहा है। नोबेल शांति पुरस्कार (Nobel Peace Prize) के ऐलान के चार दिन बाद ही प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Prime Minister Shahbaz Sharif) ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) को पुरस्कार के लिए फिर नॉमिनेट कर दिया। शरीफ का […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved