img-fluid

दो मासूमों के सामने मां का कत्ल, सिर पर हथौड़ी मार इसलिए की हत्या; सास-ससुर ने साफ किया खून

October 16, 2025

कानपुर। उन्नाव के गंगाघाट कोतवाली इलाके (Gangaghat Police Station Area) के लालताखेड़ा गांव में बुधवार की सुबह पति (Husband) ने पत्नी (Wife) के सिर पर हथौड़ी से ताबड़तोड़ पांच वार कर हत्या कर दी। विवाहिता के पिता ने दहेज (Dowry) की मांग पूरी न होने पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पुलिस ने पति समेत छह के खिलाफ दहेज हत्या की धारा में रिपोर्ट दर्ज की है। सास-ससुर को हिरासत में लिया गया है। अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की तीन टीमें बनाई गई हैं। लालताखेड़ा गांव निवासी राजेश लोधी टाइल्स लगाने का कारीगर है।

छह साल पहले उसकी आसीवन थाना इलाके के अजमत नगर निवासी सीमा (28) से शादी हुई थी। बुधवार की सुबह राजेश घर के बरामदे में पत्नी सीमा के सिर पर एक के बाद एक हथौड़ी से पांच वार कर हत्याकर फरार हो गया। सीमा की बड़ी बहन उन्नाव के ईदगाह निवासी पूनम ने पुलिस को बताया कि सुबह करीब नौ बजे वह जब मौके पर पहुंची, उस समय सीमा खून से लथपथ पड़ी थी। उसे पास के अस्पताल ले जाया गया, वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


शुक्लागंज के लालता खेड़ा गांव में सीमा की हत्या उसके पति राजेश ने दो मासूम बेटों के सामने कर दी। पिता का यह रूप देख डरे सहमे दोनों मासूम बेटे बरामदे के एक कोने में दुबक कर सबकुछ देखते रहे और उनके सामने ही मां की चीखें शांत हो गईं। बच्चे पुलिस के सामने बोले, पापा ने पहले मां को पीटा फिर सिर पर हथौड़ी मार दी। मां जमीन पर गिर पड़ी और पापा उन्हें छोड़कर भाग गए। सीमा के पांच साल के बेटे सार्थक ने बताया कि मंगलवार देर रात पापा मां से किसी बात को लेकर झगड़ा कर रहे थे।

बुधवार सुबह झगड़ा बढ़ गया। पापा, बाबा, दादी सब आपस में लड़ने लगे। तभी पापा ने मां के सिर पर हथौड़ी मार दी। वहीं, आसपास के लोगों ने बताया कि राजेश नशे का लती था। अक्सर झगड़ा करता था। पत्नी से दहेज लाने को कहता था। सीमा की बहन पूनम ने बताया कि घटना के दौरान घर के बरामदे, जमीन पर खून पड़ा था। सास व ससुर ने पुलिस के आने से पहले ही उसे साफ कर दिया था। उन्होंने विरोध किया तो उनके साथ मारपीट की। पड़ोस के लोगों ने बीचबचाव कर बचाया। गंगाघाट कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने बताया कि सीमा के दोनों बेटों को उनके नाना रामकुमार निवासी आसीवन की सुपुर्दगी में दिया गया है।

Share:

  • 'सपा सांसद अपनी चौथी पत्नी को दें गुजारा भत्ता', हाई कोर्ट ने समझौता करने के लिए दिया 3 महीने का समय

    Thu Oct 16 , 2025
    प्रयागराज। इलाहाबाद हाई कोर्ट (Allahabad High Court) ने रामपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद मोहिबुल्लाह नदवी (MP Mohibullah Nadvi) को निर्देश दिया है कि वह अपनी चौथी पत्नी (Fourth Wife) को नियमित रूप से मासिक गुजारा भत्ता (Monthly Alimony) दें, अन्यथा कानूनी परिणाम (Legal Consequences) भुगतने के लिए तैयार रहें। साथ ही न्यायमूर्ति सुभाष चंद्र […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved