img-fluid

मौलाना मदनी का फरमान: नफरत और बुलडोजर की राजनीति का जवाब मोहब्बत से दें

October 17, 2025

नई दिल्‍ली । जमीअत उलमा ए हिंद(Jamiat Ulama-e-Hind) के कौमी सदर (National President)और बुजुर्ग आलिमेदीन(Elder Alimedin) मौलाना अरशद मदनी ने कहा कि मुल्क में नफरत और बुलडोजर की सियासत चल रही है। इसका जवाब बिना मजहबी भेदभाव सिर्फ मोहब्बत, इंसानियत और मदद से दिया जा सकता है। आई लव मोहम्मद कह देना मोहब्बत नहीं है बल्कि पैगंबरे इस्लाम की सीरत, सूरत अपने में उतारने का नाम प्यारे नबी से असली मोहब्बत है।


जमीअत उलमा ए हिंद के तहफ्फुज ए खत्म ए नुबूवत के परेड मैदान में आयोजित जलसे को खिताब करते हुए मौलाना मदनी ने कहा कि पहले तो मुल्क में नफरतों के बीज बोए जा रहे थे जो अब दरख्त बन चुके हैं। नफरत और बुलडोजर की सियासत का जवाब सिर्फ मोहब्बत से दिया जा सकता है।

मौलाना मदनी ने कहा कि नफरत का बाजार मुल्क में इसलिए गर्म है क्योंकि उनके हाथ में ताकत है। इसका मुकाबला हमें मोहब्बत से ही करना होगा। उन्होंने कहा कि आज समाज में नफरत फैलाने की कोशिशें की जा रही हैं, लेकिन मुसलमानों को चाहिए कि वे सब्र काम लें और मोहब्बत का पैगाम आम करें। मौलाना मदनी ने यह भी कहा कि देश की एकता और अमन बरकरार रखना हर नागरिक की जिम्मेदारी है।

देवबंद के शीर्ष आलिम मौलाना मदनी ने कहा कि हजरत मोहम्मद ने हमें प्यार और मोहब्बत का दीन दिया है। हमारे भाई चारे से एक दिन ऐसा आएगा जब मुल्क भाईचारे की पुरानी तारीख को दोहराएगा। जमीअत के प्रदेश अध्यक्ष मौलाना अशहद मदनी, संयोजक हाफिज अब्दुल कुद्दूस, मासूम साकिब, मौलाना अब्दुल कासिम नोमानी ने तकरीर की।

Share:

  • पुतिन और जेलेंस्की के बीच वार्ता के लिए ट्रंप ऑफिस ने रखा विशेष प्लान, कूटनीति की नई पहल

    Fri Oct 17 , 2025
    नई दिल्‍ली । रूस(Russia) के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन(President Vladimir Putin) और यूक्रेनी राष्ट्रपति(Ukrainian President ) वोलोदिमीर जेलेंस्की(Volodymyr Zelensky) को एक मंच पर लाने की तैयारी चल रही है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को पुतिन के साथ टेलीफोन पर बातचीत की। इस दौरान मध्य पूर्व में शांति प्रयासों और रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved