img-fluid

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों में रोहित शर्मा बना सकते हैं 6 महारिकॉर्ड, सचिन-कोहली को छोड़ेंगे पीछे

October 17, 2025

नई दिल्ली. टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) करीब 6 महीने बाद मैदान पर वापसी करने जा रहे हैं. वह ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज़ में खेलेंगे, जिसकी शुरुआत रविवार (19 अक्टूबर) को पर्थ में होगी. इस सीरीज़ में कप्तानी शुभमन गिल के पास होगी, जबकि रोहित बतौर सीनियर खिलाड़ी ओपनिंग करते नज़र आएंगे. रोहित ने आखिरी वनडे मैच 9 मार्च को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ दुबई में खेला था, जहां उन्होंने 76 रन की शानदार पारी खेली थी और ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बने थे. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में रोहित शर्मा कई कीर्तिमान अपने नाम कर सकते हैं.

सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका
रोहित शर्मा ने अब तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 वनडे शतक लगाए हैं. अगर वह इस सीरीज में 2 और शतक बना लेते हैं, तो वह सचिन तेंदुलकर (9 शतक) को पीछे छोड़ देंगे और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज़्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ बन जाएंगे.


वनडे में सबसे ज़्यादा छक्के लगाने का मौका
रोहित ने अब तक 273 वनडे मैचों में 344 छक्के लगाए हैं. उन्हें पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी (351 छक्के) के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए सिर्फ 8 छक्कों की ज़रूरत है. ऐसा करते ही वह वनडे इतिहास में सबसे ज़्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज़ बन जाएंगे.

ऑस्ट्रेलिया की धरती पर 1000 रन पूरे करने की दहलीज पर
रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया में खेले गए 19 वनडे मैचों में 990 रन बनाए हैं. उन्हें केवल 10 रन और चाहिए ताकि वह ऑस्ट्रेलिया की धरती पर 1000 रन पूरे करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज़ बन सकें.

गांगुली का रिकॉर्ड भी निशाने पर
वनडे में रोहित शर्मा के कुल रन 11,168 हैं. अगर वह 54 रन और बना लेते हैं, तो वह सौरव गांगुली (11,221 रन) को पीछे छोड़ देंगे और भारत के लिए तीसरे सबसे ज़्यादा वनडे रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे.

500 अंतरराष्ट्रीय मैच पूरे करने की ओर
रोहित शर्मा अब तक भारत के लिए 499 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं. अगर वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज़ में कोई भी मैच खेलते हैं, तो वह सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी, विराट कोहली और राहुल द्रविड़ के बाद भारत के लिए 500 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले पांचवें खिलाड़ी बन जाएंगे.

20,000 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे करने की संभावना
रोहित शर्मा ने अब तक अपने करियर में 19,700 अंतरराष्ट्रीय रन बनाए हैं. अगर वह इस सीरीज़ में 300 रन जोड़ लेते हैं, तो वह 20,000 रन पूरे करने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज़ बन जाएंगे. उनसे पहले यह उपलब्धि सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और राहुल द्रविड़ ने हासिल की थी.

बता दें कि भारत-ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला वनडे मुकाबला 19 अक्टूबर को पर्थ में खेला जाएगा.सीरीज का दूसरा मैच 23 अक्टूबर को होगा. जबकि तीसरा और आखिरी मैच 25 अक्टूबर को खेला जाएगा.

Share:

  • पंजाब : IPS हरचरण सिंह भुल्लर के पास मिली बेहिसाब संपत्ति, घर से मिले 5 करोड़ कैश और मर्सिडीज-ऑडी कारें

    Fri Oct 17 , 2025
    नई दिल्‍ली । केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने पंजाब कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी हरचरण सिंह भुल्लर को भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार किया है। वर्तमान में वह रूपनगर (रोपड़) रेंज के उप महानिरीक्षक (DIG) के पद पर तैनात थे। जांच एजेंसी ने उनके पास से करोड़ों रुपये की बेहिसाब संपत्ति का खुलासा किया है, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved