img-fluid

मोहम्मद शमी ने खुद को पहुंचाया नुकसान? फिट होने के बावजूद इंडिया ए टीम से बाहर

October 22, 2025

नई दिल्‍ली । साउथ अफ्रीका ए(South Africa A) के खिलाफ इंडिया ए (India A)टीम का ऐलान(team announcement) कर दिया गया है. ऋषभ पंत(ऋषभ पंत ) इस टीम के कप्तान(team captain) हैं. टीम में देवदत्त पडिकल, केएल राहुल, रजत पाटीदार, मोहम्मद सिराज और ध्रुव जुरेल जैसे खिलाड़ी शामिल हैं. वहीं सरफराज खान और मोहम्मद शमी जैसे खिलाड़ियों को इस टीम में शामिल नहीं किया गया है. खास तौर से शमी का टीम में चयन नहीं होना काफी हैरान करने वाला रहा है. शमी हाल ही में चीफ सिलेक्टर के साथ विवाद के कारण चर्चा में रहे हैं.

शमी ने रणजी ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए हुए टीम ऐलान के बाद अपनी नाराजगी जताई थी. शमी को टीम में शामिल नहीं किया गया था. शमी को टीम में नहीं रखने के पीछे का कारण उनकी फिटनेस बताया गया, लेकिन शमी का बिल्कुल अलग मानना है. शमी ने अजीत अगरकर के फिटनेस वाले बयान प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि अगर वह रणजी ट्रॉफी में खेल रहे हैं तो 50 ओवर क्रिकेट भी खेल सकते हैं. शमी ने ये बयान सार्वजनिक तौर पर दिया था.


  • क्या बयानबाजी से हुआ शमी को नुकसान

    एक तरफ बीसीसीआई का कहना है कि शमी का सिलेक्शन उनकी फिटनेस के कारण नहीं हुआ है तो दूसरी ओर शमी खुद को फिट बताते हैं. ऐसे में हो सकता है कि सिलेक्शन कमिटी पर सार्वजनिक बयानबाजी के कारण शमी को नुकसान हुआ हो और इसी वजह से साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ इंडिया ए टीम में उन्हें नहीं चुना गया.

    क्योंकि इस टीम में शमी के नहीं होने का कोई कारण नहीं दिखता है. शमी ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी में बंगाल के लिए उत्तराखंड के खिलाफ 7 विकेट लेकर अपनी टीम को दमदार जीत दिलाई थी. ऐसे में साफ था कि शमी को अपने चयन की उम्मीद रही होगी, लेकिन शायद उन्हें उनके अपने बयान के कारण नुकसान उठाना पड़ गया है. हालांकि, ये पूरी तरह से चयनकर्ताओं पर निर्भर है कि वह शमी को लेकर आगे भविष्य में क्या फैसला लेते हैं.

    इंडिया ए स्क्वाड-

    पहले चार दिवसीय मैच के लिए भारत ए टीम: ऋषभ पंत (कप्तान, विकेटकीपर), आयुष म्हात्रे, एन जगदीसन (विकेटकीपर), साई सुदर्शन (उपकप्तान), देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार, हर्ष दुबे, तनुष कोटियन, मानव सुथार, अंशुल कंबोज, यश ठाकुर, आयुष बडोनी, सारांश जैन.

    दूसरे चार दिवसीय मैच के लिए भारत ए टीम: ऋषभ पंत (कप्तान, विकेटकीपर), केएल राहुल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), साई सुदर्शन (उपकप्तान), देवदत्त पडिक्कल, रुतुराज गायकवाड़, हर्ष दुबे, तनुष कोटियन, मानव सुथार, खलील अहमद, गुरनूर बराड़, अभिमन्यु ईश्वरन, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप.

    Share:

  • गोवर्धन पर अन्नकूट क्यों मनाते हैं? जानिए इसका धार्मिक और स्वास्थ्य से जुड़ा महत्व

    Wed Oct 22 , 2025
    नई दिल्‍ली । दीपावली(Diwali) के अगले दिन मनाया जाने वाला गोवर्धन पूजा(Govardhan Puja) का त्योहार मथुरा (Festival Mathura)और गोवर्धन क्षेत्र(Govardhan area) में विशेष रूप(special form) से महत्वपूर्ण माना जाता है. इस दिन भगवान श्रीकृष्ण को अन्नकूट का भोग लगाया जाता है और मंदिरों में यही अन्नकूट प्रसाद के रूप में भक्तों में बांटा जाता है. […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved