img-fluid

इजरायल ने गाजा पर गिराए 153 टन बम; बोले नेतन्याहू- अभियान जारी रहेगा 

October 22, 2025

तेलअबीव। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने सोमवार को संसद में बताया कि इजरायली सेना ने गाजा पर 153 टन बम गिराए हैं। उन्होंने इसे हमास द्वारा युद्धविराम तोड़ने के जवाब में की गई कार्रवाई बताया। नेसेट के शीतकालीन सत्र में सदस्यों को संबोधित करते हुए नेतन्याहू ने कहा कि हमारे एक हाथ में हथियार हैं, तो दूसरे हाथ में शांति की पेशकश। शांति ताकतवर के साथ बनाई जाती है, कमजोर के साथ नहीं। आज इजरायल पहले से कहीं अधिक शक्तिशाली है।

रविवार को राफा में इजरायली रक्षा बलों (आईडीएफ) के दो सैनिकों पर हमास के घात लगाकर किए गए हमले के बाद इजरायल ने हवाई हमलों का दौर शुरू कर दिया। नेतन्याहू ने इस घटना को युद्धविराम का स्पष्ट उल्लंघन करार दिया और बताया कि इजरायल ने हमास के कई वरिष्ठ कमांडरों सहित दर्जनों ठिकानों पर जवाबी कार्रवाई की। हमास ने इस हमले में अपनी कोई भूमिका होने से साफ इनकार किया है। नेतन्याहू ने आगे कहा कि हमने इजरायल की रक्षात्मक क्षमता को मजबूत किया है, अपनी स्थिति सुधारी है और अपने सभी बंधकों को वापस लाया है, जिनमें से सभी जीवित थे; कुछ शहीद अभी भी वहीं हैं। हम उन्हें भी जरूर लाएंगे।



टाइम्स ऑफ इजरायल के मुताबिक, उन्होंने जोर देकर कहा कि अभियान अभी समाप्त नहीं हुआ है और हमास की सैन्य व शासन क्षमताओं को पूरी तरह नष्ट करने का संकल्प है। हाल के दिनों में राफा हमले के कारण नाजुक युद्धविराम कई बार संकट में पड़ चुका है। इजरायल ने दक्षिणी गाजा में उग्रवादियों को निशाना बनाते हुए तीव्र हवाई हमले किए। गाजा की नागरिक सुरक्षा एजेंसी के अनुसार, इन हमलों में क्षेत्र भर में कम से कम 33 लोग मारे गए। वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अक्टूबर 2023 में युद्ध शुरू होने के बाद 68000 से अधिक फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं और हजारों अभी भी लापता हैं।

इसी बीच, संघर्ष फिर भड़कने पर हमास ने इजरायली बंधकों के दो ताबूत लौटा दिए, जिससे कुल बंधकों की संख्या 12 हो गई। इजरायल ने हमास के सुस्त सहयोग का हवाला देकर राफा सीमा को बंद रखा, जिससे मई 2024 से हजारों लोग चिकित्सा या पारिवारिक कारणों से यात्रा नहीं कर पा रहे। नेतन्याहू ने साफ कहा कि युद्धविराम हमास को इजरायल को धमकाने की छूट नहीं देता। हमारे खिलाफ आक्रामकता की भारी कीमत चुकानी पड़ेगी, और चुकानी ही पड़ेगी।

प्रधानमंत्री ने शांति की इच्छा रखने वालों तक इजरायल की प्रतिबद्धता पर भी रोशनी डाली और दोहराया कि शांति मजबूत राष्ट्रों के बीच ही स्थापित होती है, कमजोरों के साथ नहीं। आज दुनिया जानती है कि इजरायल एक अत्यंत शक्तिशाली देश है। उन्होंने मारे गए और जीवित सभी बंधकों को वापस लाने के मिशन को ‘पवित्र मिशन’ करार दिया और हमास के खतरों को कुचलने के लिए ताकत का प्रदर्शन करने के इरादे को रेखांकित किया।

Share:

  • ट्रंप का 'गोल्डन डोम' सपना अधूरा, चीन ने पहले ही तैनात कर दिया अपना मिसाइल डिफेंस नेटवर्क

    Wed Oct 22 , 2025
    नई दिल्‍ली । अमेरिका (America) महज सपने बुन रहा था, लेकिन चीन (China) ने उसे हकीकत का जामा पहना दिया। यूं कहें तो पूरी दुनिया ने एक ऐसी अभूतपूर्व शक्ति परिवर्तन का साक्ष्य देखा, जिसकी कोई कल्पना भी न कर सकता। दशकों से अमेरिका यह सोच रहा था कि वह पृथ्वी को मिसाइल रक्षा (missile […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved