
डेस्क: बिहार (Bihar) विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) से पहले पूर्णिया सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) को आयकर विभाग (Income Tax Department) ने नोटिस (Notice) भेजा है. इस नोटिस के मिलने के बाद पप्पू यादव ने इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा किया और कहा कि बाढ़ पीड़ितों (Flood Victims) की मदद करना उनका कर्तव्य है.
पप्पू यादव ने एक्स पर लिखा , “मुझे इनकम टैक्स का नोटिस मिला है, बाढ़ पीड़ितों की मदद में पैसे बांटने को अपराध बताया गया है. अगर यह अपराध है तो मैं हर वंचित और पीड़ित की सहायता का अपराध सदैव करता रहूंगा.” उन्होंने आगे कहा कि वैशाली जिले के नयागांव पूर्वी पंचायत अंतर्गत मनियारी गांव के बाढ़ पीड़ितों के घर गंगाजी में बह गए थे. पप्पू यादव ने सवाल उठाया कि अगर उन्होंने उनकी मदद नहीं की, तो क्या वे गृह राज्य मंत्री, स्थानीय सांसद या स्वघोषित मुख्यमंत्री उम्मीदवारों की तरह मूकदर्शक बने रहते?
रिपोर्ट्स के अनुसार, अक्टूबर की शुरुआत में चुनाव आयोग ने पप्पू यादव के खिलाफ संज्ञान लिया था. मामला वैशाली जिले के गणियारी गांव का है, जहां नदी के किनारे लगातार कटाव के कारण कई परिवार बेघर हो गए थे. सांसद पप्पू यादव मौके पर पहुंचे, बाढ़ पीड़ितों की समस्याएं सुनीं और उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान की.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved