img-fluid

MP : अपराधियों के बुलंद हौसले, कोतमा में पदस्थ मजिस्ट्रेट के आवास पर हमला, बदमाशों ने दी जान से मारने की धमकी

October 26, 2025

अनूपपुर. भालूमाडा थाना क्षेत्र अंतर्गत कोतमा (Kotma) में पदस्थ न्यायाधीश (magistrate) के घर पर पथराव (stone pelting) करने के साथ ही गाली गलौज और जान से मारने की धमकी का मामला सामने आया है, जिसकी शिकायत न्यायाधीश में भालूमाडा थाने में दर्ज कराई है। जिस पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 224, 296, 324, 331 (6) 333. 351(3) भारतीय न्याय संहिता 2023 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।

मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी एवं व्यवहार न्यायाधीश कोतमा अमनदीप सिंह छावड़ा पिता कुलदीप सिंह छावड़ा उम्र 39 वर्ष ने 25 अक्टूबर को शिकायत दर्ज कर बताया कि 24 अक्तूबर को रात्रि लगभग 12:30 बजे के पश्चात् वह अपने परिवार सहित अपने आवास में सो रहें थे। तभी अज्ञात व्यक्तियों ने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। आरोपियों ने शासकीय आवास के गेट लैम्प, दीवार में लगे लोहे के एंगल को तोड़कर घर के आंगन में पथराव कर रहे थे।


आरोपियों ने मजिस्ट्रेट को जान से मारने की धमकी भी दी। जब मजिस्ट्रेट अपने निवास से बाहर निकले तो आरोपी वहां से फरार हो गए। इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना थाने में दी। शनिवार शाम को भालूमाड़ा पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया हैं। पिछले दिनों मजिस्ट्रेट ने एक आरोपी का जमानत आवेदन खारिज कर दिया गया था। पुलिस इस मामले को उससे भी जोड़कर विवेचना कर रही है।

अनूपपुर पुलिस अधीक्षक मोतिउर रहमान ने बताया कि कल रात में मजिस्ट्रेट के घर में कुछ अज्ञात हमलावारों ने पथराव किया और जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Share:

  • ट्रंप का Gaza में स्थायी शांति का आह्वान... कुछ ही देर बाद इजरायल ने कर दी जेहादी संगठन पर Air Strike

    Sun Oct 26 , 2025
    वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (American President Donald Trump) ने शनिवार को गाजा (Gaza) में स्थायी शांति (Lasting Peace) का आह्वान किया। उन्होंने दावा किया कि पिछले 2 सालों से युद्धग्रस्त इस क्षेत्र को अब आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है। हालांकि, ट्रंप की इस स्थाई शांति (Lasting Peace) वाली अपील के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved