img-fluid

कर्नाटक सरकार की कैबिनेट में नवंबर के बाद होगा फेरबदल, सीएम सिद्धारमैया ने दिए संकेत

October 26, 2025

बंगलूरू. कर्नाटक (Karnataka) के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया (CM Siddaramaiah) ने संकेट दिए हैं कि नवंबर (November) के बाद वे अपनी सरकार के कैबिनेट (cabinet) में फेरबदल कर सकते हैं। यह फेरबदल ऐसे समय होगा, जब सिद्धारमैया सरकार को ढाई साल पूरे हो जाएंगे। शनिवार को मीडिया से बात करते हुए सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि ‘कांग्रेस आलाकमान ने चार माह पहले ही उन्हें कैबिनेट में विस्तार करने को कहा था, लेकिन मैंने उन्हें बताया कि सरकार के ढाई साल पूरे होने के बाद ही कैबिनेट में फेरबदल किया जाएगा।’


दिल्ली आएंगे सीएम, पार्टी नेतृत्व करेंगे चर्चा
मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘जब ये पड़ाव पार हो जाएगा तो मैं पार्टी आलाकमान के साथ चर्चा करूंगा और उनके निर्देशों के आधार पर काम करूंगा।’ सिद्धारमैया 16 नवंबर को दिल्ली दौरे पर रहेंगे, जहां वे वरिष्ठ वकील और कांग्रेस के पूर्व नेता कपिल सिब्बल की किताब के विमोचन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। अपने दिल्ली दौरे पर सिद्धारमैया पार्टी आलाकमान से भी मुलाकात करेंगे, जिसमें वे अपनी सरकार में किए जा रहे विकास कार्यों के बारे में पार्टी नेतृत्व को जानकारी देंगे। सीएम ने ये भी बताया कि कर्नाटक विधानसभा का शीतकालीन सत्र दिसंबर में आयोजित होगा।

नेतृत्व परिवर्तन के कयासों के बीच हो रहा कैबिनेट फेरबदल
गौरतलब है कि कैबिनेट में ये फेरबदल ऐसे समय होगा, जब सिद्धारमैया सरकार को ढाई साल पूरे हो जाएंगे। कर्नाटक में कांग्रेस सरकार बनने के बाद से ही चर्चाएं हैं कि डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया ढाई-ढाई साल सीएम पद संभालेंगे। हालांकि औपचारिक तौर पर पार्टी के नेता इससे इनकार करते हैं, लेकिन गाहे-बगाहे कर्नाटक की राजनीति में इसकी चर्चा होती रहती है। दरअसल कांग्रेस की जीत के बाद डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया, दोनों सीएम पद के दावेदार थे। इसे लेकर कई दिनों तक चर्चाएं चलीं और डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया दोनों दिल्ली पहुंचे थे, जहां पार्टी नेतृत्व ने दोनों से मुलाकात की थी। बाद में सिद्धारमैया को सीएम बनाया गया, लेकिन ऐसी चर्चा रही कि दोनों के बीच ढाई-ढाई साल के लिए सीएम पद पर सहमति बनी है। अब चूंकि सिद्धारमैया सरकार को ढाई साल पूरे हो रहे हैं और उसी समय कैबिनेट में फेरबदल हो रहा है, ऐसे में चर्चाओं और कयासों का बाजार फिर से गर्म हो गया है।

Share:

  • अभी तक बिहार के चुनाव मैदान में नहीं उतरे राहुल गांधी, कैंडिडेट कर रहे प्रचार की मांग, आखिर क्‍या है वजह ?

    Sun Oct 26 , 2025
    नई दिल्‍ली । बिहार में विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) के करीब आते ही कांग्रेस (Congress) खेमे में यह चर्चा तेज हो गई है कि विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अब तक चुनावी मैदान में क्यों नहीं उतरे हैं। राहुल गांधी ने आखिरी बार एक सितंबर को पटना में अपने ‘वोटर अधिकार यात्रा’ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved