
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने रविवार को देशवासियों से एक खास अपील की है. प्रधानमंत्री ने कहा कि राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ (Vande Mataram) भारत (India) की एक जीवंत और शानदार छवि को दिखाता है. उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि वे इस गीत के मूल्यों को आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाकर इसके 150वें साल को यादगार बनाएं.
इसके अलावा BSF और CRPF में देसी कुत्ते रखने की सराहना करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “हमारे स्वदेशी कुत्तों ने भी अद्भुत साहस का परिचय दिया है. पिछले साल, छत्तीसगढ़ के माओवाद प्रभावित इलाके में गश्त के दौरान CRPF के एक स्वदेशी कुत्ते ने 8 किलोग्राम विस्फोटक का पता लगाया था.”
नरेंद्र मोदी ने अर्धसैनिक बलों BSF और CRPF की भारतीय नस्ल के कुत्तों को अपनी इकाइयों में शामिल करने की पहल की सराहना की. उन्होंने याद दिलाया कि एक मुधोल हाउंड ने विदेशी नस्लों के कुत्तों को पीछे छोड़ते हुए एक प्रतियोगिता में प्रशंसा अर्जित की थी. उन्होंने बताया कि कुछ चयनित भारतीय नस्ल के कुत्ते 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर एकता नगर, गुजरात में आयोजित परेड में हिस्सा लेंगे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved