
मुंबई। दक्षिण मध्य रेलवे (South Central Railway) ने एक ऐतिहासिक घोषणा करते हुए ‘औरंगाबाद रेलवे स्टेशन’ का नाम बदलकर ‘छत्रपति संभाजीनगर रेलवे स्टेशन’ कर दिया है। रेलवे ने बताया कि यह नाम परिवर्तन औपचारिक रूप से लागू कर दिया गया है और स्टेशन के सभी साइनबोर्ड, टिकट, घोषणाएं और डिजिटल सिस्टम में नया नाम अपडेट किया जा रहा है।
आधिकारिक नोटिस में लिखा है कि प्राधिकृत अधिकारी द्वारा “औरंगाबाद” रेलवे स्टेशन (Aurangabad Railway Station) नांदेड मंडल, दक्षिण मध्य रेलवे का नाम बदलकर “छत्रपति संभाजीनगर” (Chhatrapati Sambhajinagar) रेलवे स्टेशन करने की स्वीकृति प्रदान की गई है। इस स्टेशन का नया स्टेशन कोड “CPSN” होगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved