img-fluid

करीना कपूर की अजीज दोस्त जिसने फ्लॉप फिल्मों के चलते छोड़ फिल्म इंडस्ट्री, फिर भी…..

October 27, 2025

मुंबई। अमृता अरोड़ा (Amrita Arora) ने साल 2002 में फिल्म ‘कितने दूर कितने पास’ से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. इस फिल्म में उनके साथ फिरदौस अहमद थे. फिल्म को राजकुमार संतोषी (Rajkumar Santoshi) ने डायरेक्ट किया था और उम्मीद थी कि ये फिल्म उन्हें रातों-रात स्टार बना देगी. लेकिन फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हुई. लेकिन एक्ट्रेस की खूबसूरती और स्क्रीन प्रेजेंस की खूब तारीफ हुई.

इसके बाद अमृता ने कई फिल्मों में काम किया, लेकिन उनके हिस्से ज्यादातर फ्लॉप फिल्में ही आईं. करीना के साथ भी वह दो फिल्मों में काम भी कर चुकी हैं, लेकिन फिर उन्होंने एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह दिया. वह बीते दस सालों से एक्टिंग की दुनिया से दूर हैं.



करीना संग 2 फिल्मों में किया काम
करीना कपूर खान की बेस्टफ्रेंड अमृता अरोड़ा ने करीना के साथ भी दो फिल्मों में काम किया है. पहली साल 2008 में आई फिल्म ‘गोलमाल रिटर्न्स’ और दूसरी ‘कम्बख्त इश्क’ जो कि साल 2009 में आई थी. दोनों की जोड़ी हमेशा सुर्खियों में रहती है. पार्टी हो या इवेंट या ट्रिप दोनों हर जगह साथ ही नजर आती थीं. अच्छे बुरे हर तरह के वक्त में दोनों एक दूसरे के साथ खड़ी रहती थीं. उनकी बॉन्डिंग इतनी मजबूत है कि सोशल मीडिया पर भी दोनों की मस्तीभरी तस्वीरें और चुलबुले कैप्शन खूब वायरल होते हैं.

यू शुरू हुई थी दोस्ती
पिंकविला को दिए इंटरव्यू में मलाइका अरोड़ा ने खुद इस बात का खुलासा किया था कि अमृता अरोड़ा और करीना कपूर की दोस्ती आज की नहीं है. दोनों सालों से साथ में हैं. दोनों की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी. फिर हम बहनें, मैं और करिश्मा कपूर भी इस ग्रुप में शामिल हो गए और आज हम चारों के बीच ही काफी अच्छी दोस्ती है.

बता दें कि अब दस साल से अमृता अरोड़ा एक्टिंग की दुनिया से दूर हैं. साल 2015 के बाद वह किसी फिल्म या शो में नजर नहीं आईं.एक्टिंग की दुनिया को वह भले ही अलविदा कह चुकी हैं, लेकिन रेड कार्पेट और फिल्मी पार्टियों में वह अब भी अपना जलवा बिखेरती नजर आती हैं. कभी उभरता सितारा मानी जाने वाली अमृता अरोड़ा का करियर यह साबित करता है कि ग्लैमर और टैलेंट के बावजूद, फिल्म इंडस्ट्री में टिके रहना आसान नहीं होता.

Share:

  • ‘डिजिटल अरेस्ट’ मामलों की जांच CBI को सौंपने पर विचार कर रहा सुप्रीम कोर्ट

    Mon Oct 27 , 2025
    नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने ‘डिजिटल अरेस्ट’ (Digital Arrest) के बढ़ते मामलों पर गहरी चिंता व्यक्त की है. कोर्ट ने संकेत दिया कि सीबीआई (CBI) इन मामलों की जांच के लिए सक्षम है और इसे जांच सौंपने पर विचार कर सकता है. कोर्ट ने सभी राज्यों (State) को नोटिस जारी कर डिजिटल अरेस्ट […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved