img-fluid

इंदौर किन्नर कांड का आरोपी राजा हाशमी गिरफ्तार, अभी भी 2 आरोपी हैं फरार

October 27, 2025

इंदौर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) में 24 किन्नरों (Transgender) के फिनाइल पीने (Drinking Phenyl) मामले में इंदौर पुलिस के हाथ रविवार को बड़ी सफलता लगी, जब नरसिंहपुर (Narsinghpur,) में छिपे मुख्य आरोपी राजा हाशमी (Raja Hashmi) को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया गया. पिछले कई दिनों से फरार चल रहे राजा हाशमी को पकड़ने के लिए इंदौर पुलिस लगातार कई जिलों में दबिश दे रही थी.

गौरतलब है किन्नरों द्वारा दो महीने दो पत्रकारों के खिलाफ रेप का आरोप लगाने के बाद फिनायल पी लिया था, जिसके बाद उन्हें एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां दो की हालत गंभीर हो गई थी, जबकि शेष किन्ररों को प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया था. मामले के तूल पकड़ते ही पुलिस ने तब सपना हाजी को हिरासत में लिया था.

रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को थाना पंढरीनाथ में फरियादी सोना मंगला गौरी नंदगिरि महामंडलेश्वर ने आरोपी सपना हाजी, राजा हाशमी, अक्षय कुमांयु, पंकज जैन के खिलाफ परेशान करने और धमकी देने की शिकायत दर्ज कराई थी, जिससे कचलते 24 किन्नरों ने रात 8:00 बजे फिनाइल पीकर जान देने की कोशिशस की थी.


  • किन्ररों के फिनायल पीने के मामले इंदौर पुलिस ने अपराध क्रमांक 97/2025 धारा 119(1), 308(4), 351 (2), 3(5) बीएनएस का दर्ज कर केस विवेचना में लिया गया था और आरोपी राजा हाशमी पिता सलीम हाशमी उम्र 39 वर्ष निवासी अम्बेडकर नगर थाना आधारताल जिला जबलपुर की गिरफ्तारी के लिए कई जिलों में दबिश दी गई थी.

    राजा हाशी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस उपायुक्त इन्दौर महानगर जोन-4 द्वारा 10,000 रुपए का इनाम घोषित किया गया था और रविवार को पुलिस टीम के अथक प्रयासों से आरोपी को उसके बहनोई शानू के यहां होने की सूचना मिली. पुलिस टीम द्वारा दबिश देने पर आरोपीभागने लगा, लेकिन घेराबंदी कर उसे दबोच लिया गया.

    आरोपी को नरसिंहपुर जिले के ग्राम बगासपुर थाना गोटेगांव से हिरासत में लेकर इन्दौर आए, आरोपी से अपराध के संबंध में पूछताछ में आरोपी द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर विधिवत गिरफ्तार किया गया. आरोपी राजा हाशमी पर इन्दौर एवं जबलपुर में मारपीट, अडीबाजी एवं जान से मारने की धमकी जैसे कुल 07 अपराध दर्ज है.

    गौरतलब है पूरा मामला किन्नरों के दो गुटों के बीच विवाद और रेप से जुड़ा हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना के बाद एक किन्नर ने बताया कि किन्नर समाज के 2 गुटों में विवाद के बाद दो पत्रकारों का इनके घर आना-जाना बढ़ने लगा. दोनों मीडियाकर्मी उन्हें ब्लैकमेल करते थे.

    Share:

  • 12 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, आरोपी से पूछताछ में जुटी हीरानगर पुलिस

    Mon Oct 27 , 2025
    इंदौर। इंदौर (Indore) के थाना हीरा नगर पुलिस (Hira Nagar Police Station) ने हाल ही में ब्राउन शुगर (Brown Sugar) से जुड़े एक मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी (Accused) को गिरफ्तार (Arrest) किया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि दो दिन पहले एक व्यक्ति को ब्राउन शुगर का सेवन करते हुए पकड़ा गया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved