
चंडीगढ़. पंजाब (Punjab) के बाद अब चंडीगढ़ (Chandigarh) पुलिस भी आतंकियों (terrorists) के निशाने पर है। खालिस्तानी संगठन बब्बर खालसा से जुड़े आतंकी चंडीगढ़ में बम धमाके की साजिश रच रहे थे। पंजाब की स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल ने आतंकी मनप्रीत सिंह उर्फ टिड्डी को गिरफ्तार कर बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है। इससे पहले भी बब्बर खालसा से जुड़े आतंकी चंडीगढ़ में बम धमाका कर चुके हैं।
8 मई को चंडीगढ़ क्राइम ब्रांच ने बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे आतंकी ग्रुप के दो बदमाशों को भारी मात्रा में आरडीएक्स और टाइम बम के साथ गिरफ्तार किया था। इनमें से एक आरोपी पंजाब के थानों पर रॉकेट लॉन्चर से हमला कर चुका था। पुलिस की सतर्कता से बड़ी वारदात टल गई थी।
9 मई को भी चंडीगढ़ क्राइम ब्रांच ने आतंकी हैप्पी पसिया के दो साथियों को सेक्टर-39 स्थित जीरी मंडी के पास जंगल एरिया से दबोचा था। आईजी पुष्पेंद्र कुमार के नेतृत्व में इंस्पेक्टर सतविंदर दुहन ने इन्हें वारदात से पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। दोनों से टाइम बम, आरडीएक्स और हथियारों का जखीरा बरामद हुआ। सूत्रों के मुताबिक इस गैंग को फिलहाल आतंकी मन्नू अगवान संभाल रहा है।
सेक्टर-39 थाने को उड़ाने की थी साजिश
सूत्रों के अनुसार कुछ महीने पहले आईबी ने चंडीगढ़ पुलिस को इनपुट दिया था कि हैप्पी पसिया चंडीगढ़ के साउथ एरिया के किसी थाने को उड़ाने की साजिश रच रहा है। सूत्रों के अनुसार सेक्टर 39 थाना आतंकियों के निशाने पर था। इसके बाद सभी थानों की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। बता दें कि अमेरिका में रह रहे मोस्ट वांटेड गैंगस्टर हैप्पी पसिया को अप्रैल में गिरफ्तार किया था।
पासिया के बाद गोपी दहशत फैलाने में लगा
आतंकी गोपी नवांशहरिया भी अब ट्राइसिटी में सक्रिय बताया जा रहा है। वह चंडीगढ़ सेंट्रल डिवीजन के थाने और खरड़ स्थित सीआईए पुलिस स्टेशन पर ग्रेनेड हमले की साजिश रच रहा था। सूत्रों के अनुसार गोपी ने हमले से पहले दोनों स्थानों की रेकी भी करवा ली थी। हैप्पी पसिया की गिरफ्तारी के बाद वही ट्राइसिटी में उसके नेटवर्क को संभाल रहा है।
2020 में गोपी की गिरफ्तारी, एसपी था निशाने पर
साल 2020 में चंडीगढ़ पुलिस ने गोपी नवांशहरिया को गिरफ्तार किया था। उस समय डीएसपी कृष्ण कुमार (वर्तमान में दिल्ली स्पेशल सेल में डीसीपी) ने उसे पकड़ा था। पूछताछ में पता चला था कि गोपी पंजाब पुलिस के एक एसपी की हत्या की योजना बना रहा था। वह प्रॉपर्टी विवाद के चलते उसे रास्ते से हटाना चाहता था।
चंडीगढ़ में हो चुका है ग्रेनेड हमला
9 सितंबर 2024 को चंडीगढ़ के सेक्टर-10 स्थित कोठी नंबर-575 पर ग्रेनेड अटैक हुआ था। एक ऑटो में आए तीन युवकों ने कोठी पर हैंड ग्रेनेड फेंककर फरार हो गए थे। इस हमले की जिम्मेदारी विदेश में बैठे आतंकी हैप्पी पसिया ने ली थी। कोठी एनआरआई दंपती रमेश मल्होत्रा की थी। जांच में सामने आया कि यूएस में बैठे हैप्पी पसिया और पाकिस्तान में बैठे आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा ने मिलकर यह हमला करवाया था।
रैपर बादशाह के क्लब के बाहर हुआ था धमाका
26 नवंबर 2024 को सेक्टर-26 स्थित सेविले बार एंड लाउंज और डिओरा क्लब के बाहर बम धमाका हुआ था। 29 नवंबर को क्राइम ब्रांच की टीम ने इंस्पेक्टर सतविंदर दुहन के नेतृत्व में दोनों आरोपियों को हिसार से गिरफ्तार किया था। एनकाउंटर में दोनों के पैरों में गोलियां लगी थीं। जांच में खुलासा हुआ कि गोल्डी बराड़ गैंग ने वसूली और दहशत फैलाने के लिए यह हमला कराया था। सूत्रों के अनुसार हमलों के पीछे गैंगस्टर रणदीप मलिक की अहम भूमिका थी जिसने हमलावरों को विस्फोटक सामग्री मुहैया करवाई थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved