img-fluid

प्रशांत महासागर में ड्रग तस्करों पर US Army का प्रहार… मारे गए 14 नार्को-आतंकवादी

October 29, 2025

वाशिंकटन। अमेरिकी सेना (American Army) ने 27 अक्टूबर 2025 (सोमवार) को पूर्वी प्रशांत महासागर (Eastern Pacific Ocean) में चार संदिग्ध ड्रुग तस्करी जहाजों पर हमले किए, जिसमें 14 कथित नार्को-आतंकवादी (14 Alleged Narco-Terrorists) मारे गए। युद्ध सचिव (Secretary of War) पीट हेगसेथ ने 28 अक्टूबर को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया एक्स अकाउंट पर इसकी आधिकारिक पुष्टि की।


हेगसेथ के अनुसार, राष्ट्रपति ट्रंप के निर्देश पर युद्ध विभाग ने इन चार जहाजों को निशाना बनाते हुए तीन घातक हमले (lethal kinetic strikes) किए, जो नामित आतंकवादी संगठनों (DTO) द्वारा संचालित थे। इनमें से केवल एक व्यक्ति ही जीवित बचा। उन्होंने बताया कि अमेरिकी खुफिया एजेंसियों को पता था कि ये जहाज ज्ञात ड्रग तस्करी मार्गों से गुजर रहे थे और मादक द्रव्यों से लदे हुए थे। सभी हमले अंतरराष्ट्रीय जलक्षेत्र में हुए, जिसमें कोई अमेरिकी सैनिक हानि नहीं हुई।

हेगसेथ ने इसे अमेरिका की आंतरिक सुरक्षा की रक्षा का आवश्यक कदम करार दिया। उन्होंने इन ड्रग तस्करों की तुलना अल-कायदा जैसे संगठनों से की, दावा करते हुए कि इन्होंने अमेरिकियों की हत्या अल-कायदा से कहीं अधिक की है। उन्होंने कहा कि ये नार्को-आतंकवादी अमेरिकियों की हत्या करने में अल-कायदा से आगे निकल चुके हैं, और इन्हें उसी तरह व्यवहार किया जाएगा। हम इन्हें ट्रैक करेंगे, नेटवर्क करेंगे, और फिर शिकार कर मारेंगे।

बता दें कि यह कार्रवाई 2025 में ड्रग तस्करी के खिलाफ अमेरिकी सैन्य अभियानों का हिस्सा है, जो पहले कैरिबियन क्षेत्र में भी संचालित हो चुकी है।

Share:

  • भारतीय नौसेना में जल्‍द शामिल होगा स्वदेशी सर्वे पोत इक्षक, समुद्री ताकत में होगा इजाफा

    Wed Oct 29 , 2025
    नई दिल्‍ली । भारतीय नौसेना (Indian Navy) को जल्द ही नई ताकत मिलने वाली है। स्वदेश निर्मित सर्वे पोत इक्षक (Survey vessel ikshak) को कोच्चि नौसेना अड्डे (Kochi Naval Base) पर 6 नवंबर को सैन्य बेड़े में शामिल किया जाएगा। रक्षा जनसंपर्क अधिकारी ने यह जानकारी दी। नेवी चीफ एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी की अध्यक्षता […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved