
डेस्क। पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) इस समय साउथ अफ्रीका (South Africa) के साथ 3 मैचों की T20I सीरीज खेल रही है। इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कॉन्ट्रैक्ट्स (Contracts) को लेकर बड़ा ऐलान किया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने घरेलू क्रिकेट सत्र 2025-26 के लिए खिलाड़ियों के कॉन्ट्रैक्ट्स में बड़ा बदलाव किया है। बोर्ड ने 30 अक्टूबर को घोषणा की कि इस सीजन में कुल 157 खिलाड़ियों को घरेलू कॉन्ट्रैक्ट्स दिए जाएंगे, जो पिछले सीजन के मुकाबले 26 ज्यादा हैं।
यह फैसला पाकिस्तान में घरेलू क्रिकेट को और मजबूत करने और उभरते खिलाड़ियों को अधिक अवसर देने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है। PCB ने इसके साथ ही खिलाड़ियों के लिए एक नई कैटेगरी भी जोड़ी है। अब खिलाड़ियों को चार कैटेगिरी A, B, C और D में विभाजित किया गया है। बोर्ड अधिकारी के अनुसार, 30 खिलाड़ियों को कैटेगरी A, 55 खिलाड़ियों को कैटेगरी B, 51 खिलाड़ियों को कैटेगरी C, और 21 खिलाड़ियों को कैटेगरी D में शामिल किया गया है।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved