img-fluid

घर में फांसी के फंदे से लटका मिला महिला का शव, बेटी और उसके दोस्तों पर हत्या का शक

October 31, 2025

बेंगलुरु: बेंगलुरु (Bengaluru) के सुब्रमण्यपुरम थाना क्षेत्र (Subramaniapuram Police Station Area) से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला (Women) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. मृतका की पहचान नेत्रावती (Netravati) के रूप में हुई है और अब इस मामले में उसकी नाबालिग बेटी (Minor Daughter) और उसके चार दोस्तों पर हत्या का शक जताया गया है.

पुलिस ने इस संबंध में BNS की धारा 393/2025, धारा 103(1) और धारा 3(5) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार, 30 अक्टूबर की रात नेत्रावती की बहन अनिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत में बताया गया कि 27 अक्टूबर को उनकी बहन का शव घर में फांसी के फंदे से लटका मिला, लेकिन मौत के हालात संदिग्ध लग रहे थे.


इसी बीच नेत्रावती की बेटी का भी पता नहीं चल पा रहा था, जिस पर पुलिस ने एक अलग मामला दर्ज किया था. हालांकि गुरुवार (30 अक्टूबर) को बेटी घर लौट आई और उसने पुलिस को चौंकाने वाला बयान दिया. मृतका की बेटी ने पुलिस को बताया कि 25 अक्टूबर की रात जब वह और उसकी मां घर में थीं, तभी उसके कुछ दोस्त घर आए और उन्होंने उसकी मां को जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद उन्होंने तौलिया से गला घोंटकर उसकी मां की हत्या की और बाद में शव को साड़ी के सहारे पंखे से लटका दिया, ताकि यह आत्महत्या लगे.

बेटी ने पुलिस को ये भी बताया कि हमलावरों ने उसे चाकू दिखाकर धमकाया डराया, जिस कारण वो डर की वजह से तीन दिनों तक अपनी सहेली के घर छिपी रही. जब वह बाद में अपनी नानी के घर लौटी, तब उसे पता चला कि उसकी मां की मौत हो चुकी है. वहीं, दूसरी ओर शिकायतकर्ता अनिता का आरोप है कि उसकी बहन की हत्या बेटी और उसके दोस्तों ने किसी निजी कारण से की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अब घटना की गहन जांच जारी है.

Share:

  • 'सारे बवाल की जड़ RSS, लगना चाहिए बैन', मल्लिकार्जुन खरगे ने मोदी सरकार पर साधा निशाना

    Fri Oct 31 , 2025
    नई दिल्ली: कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने शनिवार को कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर फिर से प्रतिबंध (Banned) लगाया जाना चाहिए क्योंकि देश में कानून व्यवस्था (Law and Order) से जुड़ी ज्यादातर गड़बड़ियों के लिए यही संगठन जिम्मेदार है. उन्होंने यह भी कहा कि ये उनके व्यक्तिगत विचार हैं. खरगे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved