img-fluid

बीजेपी MP अरुण गोविल को चाहिए 25 करोड़? निधि के 5 करोड़ से नहीं हो रहे काम

November 03, 2025

डेस्क: सांसद निधि (MP Fund) को लेकर मेरठ हापुड़ लोकसभा सीट के सांसद अरुण गोविल (Arun Govil) ने बड़ा बयान दिया है. लोकसभा सांसद ने मांग की है कि सांसदों की निधि बढ़नी चाहिए. अरुण गोविल ने सांसदों की दी जाने वाली निधि को बहुत कम माना है और कहा है कि इसे पांच करोड़ से बढ़ाकर पच्चीस करोड़ कर देनी चाहिए

मेरठ हापुड़ लोकसभा सीट के सांसद अरुण गोविल ने आज सांसद निधि के ज़रिए 2024-25 में कराए गए कार्य का लोकार्पण किया. लोकार्पण के दौरान उन्होंने सभी कार्यों का पूरा ब्योरा भी दिया और बताया कि कहां कितना करोड़ रुपए खर्च हुए हैं. इसके अलावा उन्होंने बिहार चुनाव और SIR पर भी टिप्पणी की हैं. SIR पर सांसद ने कहा कि सबकी जांच होनी चाहिए, मेरा भी वोट देखना चाहिए.


सांसद अरुण गोविल ने बताया कि तीन करोड़ छियासी लाख बयासी हज़ार (38682000) से सड़कें बनवाई हैं, बाकी तीस लाख सतहत्तर हजार (3070000) की लागत से लाइट लगाई गई हैं. सांसद ने 67 कार्यों के लोकार्पण के दौरान ये ब्योरा दिया है.

सांसद अरुण गोविल ने फीता काटकर कार्यो का लोकार्पण किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि पांच करोड़ से बढ़ाकर सांसद निधि पच्चीस करोड़ करनी चाहिए, उन्होंने कहा कि एक विधायक की भी निधि पांच करोड़ है, सांसद की भी पांच करोड़ हैं. विधायक के पास एक विधानसभा होती है और सांसद के संसदीय क्षेत्र में पांच विधानसभाएं आती हैं, इसलिए सांसद निधि पच्चीस करोड़ रुपए होनी चाहिए.

Share:

  • दिल्ली : दिल्ली में कुवारों का ऐतिहासिक किला, शादियां हैं बैन, वजह ऐसी कि हैरान रह जाओगे

    Mon Nov 3 , 2025
    नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) में एक ऐसी जगह है. जो बेहद ही ऐतिहासिक (historic) है. यहां पर रहने वाले लोग कभी शादी  (marriage) नहीं करते हैं. यहां लोगों का अविवाहित (bachelor) रहना ही नियम है. और तो और यहां पर रहने वाले लोग अपनी जिंदगी सामाजिक कार्यों और देश के लिए समर्पित कर देते हैं. […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved