img-fluid

अमाल के पिता डब्बू मलिक बोले- मुझे जिंदगी में कभी ऐसी भाषा नहीं सुननी….

November 04, 2025

मुंबई। बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) में नजर आ रहे म्यूज़िशियन अमाल मलिक (Amal Malik) अपने गुस्से और कंटेस्टेंट्स को गाली देने जैसे रवैए को लेकर सुर्खियों बने रहते हैं। उनके पिता सिंगर डब्बू मलिक (Dabboo malik) कई बार बेटे के समर्थन में सामने आए हैं। अब एक बार फिर उन्होंने अमाल के व्यवहार का बचाव किया है। डब्बू का कहना है कि शो के चलते जिस तरह की नेगेटिविटी और अभद्र भाषा उनके परिवार के लिए इस्तेमाल की जा रही है, वो उन्हें अंदर से तोड़ रही है। उन्होंने बताया कि लोग अब उनकी परवरिश पर सवाल उठा रहे हैं।

डब्बू मलिक ने स्क्रीन से बातचीत में कहा, “सबसे ज्यादा तकलीफ इस निगेटिव माहौल से हो रही है। हमने कभी खुद को स्टार नहीं समझा, हम तो सामान्य म्यूज़िशियन हैं। लेकिन बिग बॉस की पावर इतनी बड़ी है कि अचानक बहुत कुछ बदल गया। मुझे जिंदगी में कभी ऐसी भाषा नहीं सुननी पड़ी। इस उम्र में मैं ऐसे अपशब्द नहीं झेल सकता।”



शो का माहौल बनाता है दबाव

उन्होंने आगे कहा कि उनकी परवरिश पर सवाल उठाए जा रहे हैं, जो उन्हें सबसे ज्यादा दुख दे रहा है। डब्बू बोले, “मुझे बतौर पिता टारगेट किया जा रहा है। गलत बातें कही जा रही हैं और मैं सब सुन रहा हूं। शुरुआत में मैं खुश था कि अमाल को और पॉपुलैरिटी मिलेगी, वो गाने गाएगा। लेकिन घर के अंदर एक मानसिक दबाव बन जाता है, जिसकी वजह से हर कोई अलग व्यवहार करने लगता है और शायद उस पर कंट्रोल नहीं रहता।”
फरहाना भट्ट को दी थी गालियां

अमाल मलिक इस सीजन के सबसे चर्चित कंटेस्टेंट्स में से एक बने हुए हैं। हाल में फरहाना भट्ट के साथ हुई लड़ाई में अमाल ने अपशब्दों का इस्तेमाल किया था। बाद में होस्ट सलमान खान पर भी बायस्ड होने के आरोप लगे। इससे पहले अमाल के भाई अरमान मलिक ने भी एक्स पर शो की टीम पर निशाना साधा था कि प्रोमो में अमाल को गलत तरीके से दिखाया जा रहा है। हालांकि बाद में उन्होंने वह पोस्ट डिलीट कर दिया। अब उम्मीद है कि अमाल अपनी ऑडियंस को इम्प्रेस करने के लिए सही गेम खेलते दिखेंगे।

Share:

  • डिजिटल अरेस्ट स्कैम पर भावी CJI सूर्यकांत का सख्त रुख, कहा- अब नहीं रोक पाए तो बढ़ेगा खतरा

    Tue Nov 4 , 2025
    नई दिल्ली । इसी महीने देश के अगले मुख्य न्यायाधीश (Next CJI) बनने जा रहे जस्टिस सूर्यकांत (Justice Surya Kant) ने डिजिटल अरेस्ट स्कैम (Digital arrest scam) पर स्वत: संज्ञान लेते हुए इस पर नकेल लगाने की बात कही है। सोमवार को इस मामले की सुनवाई करते हुए जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि अगर इस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved