img-fluid

मिर्जापुर में चुनार स्टेशन पर बड़ा रेल हादसा, रेलवे ट्रैक पार करते हुए 4 यात्रियों की कटकर मौत

November 05, 2025

मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मिर्जापुर जिले (Mirzapur District) में स्थित चुनार रेलवे स्टेशन (Chunar Railway Station) पर बड़ा रेल हादसा हुआ है। यहां रेलवे ट्रैक को पार करते हुए कई यात्रियों की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। प्रशासन के अधिकारी मौके पर हैं और राहत व बचाव कार्य चला रहे हैं।

मिर्ज़ापुर ट्रेन हादसे को लेकर जो अपडेट सामने आया है उसके मुताबिक, मिर्ज़ापुर जिले के चुनार रेलवे स्टेशन पर सुबह 9:30 बजे बड़ा हादसा हुआ है। ट्रेन नंबर 12311 की चपेट में कई लोग आ गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक चार लोग ट्रेन की चपेट में आ गए। बताया जा रहा है कि सभी की मौत हो गई। श्रद्धालु रेलवे लाइन पार कर रहे थे। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, यात्री ट्रेन के प्लेटफॉर्म की तरफ नहीं बल्कि विपरीत दिशा में उतरे थे, जहां वे दूसरी दिशा से आ रही दूसरी ट्रेन की चपेट में आ गए।


सामने आई जानकारी के मुताबिक, मिर्जापुर के चुनार रेलवे स्टेशन पर बुधवार सुबह एक दुःखद हादसा हुआ। हावड़ा से चलकर कालका को जाने वाली नेताजी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से 4 लोगों की मौत हो गई। ये सभी यात्री श्रद्धालु थे, जो चोपन प्रयागराज एक्सप्रेस से चुनार रेलवे स्टेशन पर उतरे थे। कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए ये श्रद्धालु यात्री मिर्जापुर आए थे। लेकिन फुटओवर ब्रिज होने के बावजूद गलत दिशा में उतरने के बाद वे पटरी से प्लेटफॉर्म क्रॉस कर रहे थे। उसी दौरान कालका-हावड़ा नेताजी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से यह दर्दनाक हादसा हुआ। सूचना मिलते ही आरपीएफ और रेलवे अधिकारी राहत व बचाव कार्य में लग गए।

Share:

  • CM योगी ने लखनऊ में 72 परिवारों को सौंपी फ्लैट की चाबी, अंसारी के अवैध कब्जे से मुक्त जमीन पर हुआ निर्माण

    Wed Nov 5 , 2025
    लखनऊ। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने लखनऊ (Lucknow) में सरदार वल्लभभाई पटेल आवास योजना (Sardar Vallabhbhai Patel Housing Scheme) के तहत निर्मित फ्लैटों (Built-up Flats) का उद्घाटन किया और 72 परिवारों को फ्लैट की चाबी सौंपी। ये फ्लैट माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के कब्जे से मुक्त जमीन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved