img-fluid

हरलीन ने प्रधानमंत्री से पूछा स्किन केयर रूटीन, बोलीं- आप बहुत ग्लो करते हो

November 06, 2025

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने चैंपियन टीम (Champion Team) इंडिया से मुलाकात की। इस दौरान भारतीय खिलाड़ियों (Indian Players)  ने चुलबुले अंदाज में पीएम से उनका स्किन केयर रूटीन (Skincare Routine) पूछ दिया। इस पर प्रधानमंत्री ने मजाकिया अंदाज में अपना सिर पकड़ लिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो के सातवें मिनट में बातचीत का यह अंश है।

दरअसल, बातचीत के दौरान हरलीन देओल ने बताया कि उन्हें टीम के खिलाड़ियों को हंसाना पसंद है और वह अपने आसपास खिलाड़ियों को खुश देखना पसंद करती हैं। और इसके लिए वह कुछ न कुछ हरकतें करती रहती हैं। इस पर पीएम मोदी ने हरलीन से पूछा- यहां आकर भी कुछ किया होगा? तो हरलीन ने कहा- इन लोगों ने मुझे डांट दिया था। कहा कि शांत रहो। इस पर पीएम मोदी के साथ साथ सभी खिलाड़ी हंसने लगे।


इसके बाद हरलीन कहती हैं, ‘सर मुझे आपकी स्किन केयर रूटीन पूछना है। आप बहुत ग्लो करते हो सर।’ इस पर पीएम मोदी समते सभी लोग हंसने लगे। पीएम मोदी ने मजाकिया अंदाज में अपना सिर पकड़ लिया। उन्होंने कहा, ‘मेरा इस विषय पर ज्यादा ध्यान नहीं गया था।’ इस पर स्नेह राणा ने कहा, ‘सर यह करोड़ों देशवासियों का प्यार है।’ पीएम मोदी ने कहा, ‘यह तो है ही है। यह बहुत बड़ी ताकत होती है। समाज से इतना लगाव। सरकार में भी 25 साल हो गए। यह लंबा समय होता है।

Share:

  • इंदौर के बड़े अस्पताल एमवाय में तंबाकू गुटखा और सिगरेट पर पूरी तरह प्रतिबंध

    Thu Nov 6 , 2025
    अब मुख्य गेट से भी अंदर नहीं ले जा पाएंगे तंबाकू उत्पाद, गंदगी फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की तैयारी इंदौर। शहर (Indore) के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमवाय (hospital MY)  प्रशासन ने आखिरकार सख्त कदम उठाते हुए तंबाकू, गुटखा, पान-मसाला, सिगरेट (Tobacco, gutkha, pan masala, cigarettes) जैसे सभी नशे संबंधी उत्पादों को अस्पताल परिसर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved