img-fluid

राहुल के हाईड्रोजन बम दावे पर राजनाथ सिंह का तंज, कहा- ये तो छोड़ो, पटाखा भी नहीं जला पाए

November 08, 2025

नई दिल्‍ली । केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Union Defence Minister Rajnath Singh) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के वोट चोरी के आरोपों को पूरी तरह से खारिज किया है। लोकसभा नेता प्रति पक्ष के हाइड्रोजन बम (hydrogen bomb) वाले दावे पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि वह एक पटाखा भी नहीं जला पाए है। केंद्रीय मंत्री ने बिहार चुनाव के पहले राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के एसआईआर पर उठाए गए सवालों को लेकर कहा कि चुनाव आयोग (election Commission) ने इस पर अपनी सफाई दे दी है।

मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय रक्षा मंत्री ने कांग्रेस नेता पर जमकर निशाना साधा। बिहार में वोट चोरी के आरोपों पर उन्होंने कहा, “वह इस मामले को लेकर एक भी ठोस मामला पेश नहीं कर पाए हैं। चुनाव आयोग ने बार-बार कहा है कि अगर आपके पास किसी तरह की कोई शिकायत है, तो उसे लेकर आएं या फिर कोर्ट जाएं। लेकिन वह ऐसा कुछ नहीं करते। वह हाईड्रोजन बम या परमाणु बम गिराने की बात करते हैं, लेकिन वास्तव में वे एक छोटा सा पटाखा भी नहीं जला पाए हैं।


राहुल गांधी की तरफ से हरियाणा और महाराष्ट्र चुनाव पर लगाए गए वोट चोरी के आरोपों पर भी रक्षा मंत्री ने जवाब दिया। उन्होंने कहा, “उन्होंने इसके लिए पदयात्रा की, लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला। लेकिन अब वे चुनाव की बात कर रहे हैं जो हो चुका है। आप लोगों को ठगकर लंबे समय तक राजनीति नहीं कर सकते।”

इसके अलावा एसआईआर का विरोध कर रहे बाकी विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए सिंह ने कहा कि यह लोग वास्तव में वैध मतदाताओं के लोकतांत्रिक अधिकारों का उल्लंघन कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “मैं उनसे पूछना चाहता हूँ कि जो लोग बाहर से आए हैं, जिन घुसपैठियों के नाम बिहार की मतदाता सूची में थे। उन्हें अब हटाया जा रहा है। ऐसे कई लोग भी हैं जो रोजी-रोटी की तलाश में बिहार से स्थायी रूप से चले गए हैं या जिनका निधन हो गया है। बस उनके नाम मतदाता सूची में नहीं होंगे। ऐसे में उन्हें इससे क्या ही दिक्कत है?”

Share:

  • MP: जबलपुर में हेलमेट न पहनने के अजीब बहाने... सुनकर चकरा जाएगा आपका दिमाग

    Sat Nov 8 , 2025
    जबलपुर। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के पांच प्रमुख शहरों में वाहन चालक के साथ पीछे बैठने वालों को भी हेलमेट पहनना अनिवार्य (Wearing Helmet Mandatory) कर दिया गया है. यह नियम जबलपुर (Jabalpur) सहित भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और उज्जैन में लागू कर दिया गया है। जबलपुर (Jabalpur) के सबसे व्यस्ततम चौराहे तीन पत्ती चौक में जहां […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved