img-fluid

आसिम मुनीर की नई चाल! 1971 की जंग के बाद पहली बार बांग्लादेश पहुंचा पाकिस्तानी युद्धपोत

November 09, 2025

नई दिल्ली. बीते कुछ महीनों से पाकिस्तान (Pakistan) और बांग्लादेश (Bangladesh) के संबंधों में गर्माहट देखने को मिल रही है. पाकिस्तान की सेना के बड़े अधिकारी बांग्लादेश का दौरा कर रहे हैं. अब पाकिस्तानी नौसेना (Pakistani warship) का युद्धपोत चटगांव (battleship chittagong) बंदरगाह पहुंचा है.

बांग्लादेश की नौसेना ने सोशल मीडिया पोस्ट कर जानकारी दी कि पाकिस्तानी नौसेना का युद्धपोत पीएनएफ सैफ (PNF SAIF) चार दिन की सद्भावना यात्रा पर बांग्लादेश के चटगांव बंदरगाह आया है. इस दौरान बांग्लादेश की नौसेना ने पाकिस्तानी युद्धपोत का गर्मजोशी से स्वागत किया.


दरअसल पाकिस्तानी नौसेना का जहाज पीएनएस सैफ कैप्टन शुजात अब्बास राजा की अगुवाई में चटगांव बंदरगाह पहुंचा है. पाकिस्तानी नौसेना का जुल्फिकार श्रेणी का फ्रिगेट पीएनएस सैफ (FFG-253) ने सद्भावना यात्रा के तहत बांग्लादेश के चटगांव बंदरगाह पहुंचा है.यह दौरा ऐसे समय में हुआ है, जब पाकिस्तान के नौसेना प्रमुख एडमिरल नवीन अशरफ द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के उद्देश्य से अपने आधिकारिक दौरे पर बांग्लादेश में मौजूद हैं.

बता दें कि ऐसा कहा जा रहा है कि 1971 के बाद पहली बार हुआ है, जब पाकिस्तान के किसी जंगी जहाज ने बांग्लादेश की यात्रा की है. दरअसल भारत से मुंह की खाने के बाद पाकिस्तान अब बांग्लादेश के जरिए भारत की घेराबंदी करने की साजिश रच रहा है.

इससे पहले पिछले महीने पाकिस्तानी सेना के दूसरे नंबर के टॉप मिलिट्री कमांडर जनरल साहिर शमशाद मिर्जा ने भी बांग्लादेश का दौरा किया था. मिर्जा ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस और सेना प्रमुख से मुलाकात की थी.

Share:

  • J&K: चलती ट्रेन की खिड़की से टकराई चील.... कांच तोड़कर घुसी अंदर, लोको पायलट घायल

    Sun Nov 9 , 2025
    अनंतनाग। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के अनंतनाग जिले (Anantnag district) में एक चलती हुई ट्रेन की खिड़की (Collides Window Moving train) से चील (Eagle) टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि चील विंड स्क्रीन तोड़ती हुई सीधे लोको पायलट से जा लगी। उसके साथ ही कांच के कुछ टुकड़े भी लोको पायलट से लगे, जिसकी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved