img-fluid

भारतीय वायुसेना का 93वां स्थापना दिवस: ब्रह्मपुत्र के सीने पर जब गरजे राफेल और तेजस.. गूंज उठा आसमान

November 09, 2025

डेस्क: गुवाहाटी (Guwahati) में आज (रविवार, 9 नवंबर) भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) का ऐसा नज़ारा देखने को मिला, जिसने पूरे देश को गर्व से भर दिया. ब्रह्मपुत्र नदी के लाचित घाट (Lachit Ghat) पर भारतीय वायुसेना ने अपनी 93वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में भव्य एयर शो का आयोजन किया. इस दौरान राफेल, सुखोई, तेजस और मिराज जैसे लड़ाकू विमानों (Fighter Planes) ने एक साथ उड़ान भरकर आसमान को देशभक्ति के रंगों में रंग दिया.

इस साल वायुसेना दिवस की थीम अचूक, अभेद्य और सटीक है. यह एयर शो न केवल वायुसेना की ताकत का प्रतीक है, बल्कि राष्ट्रीय गौरव का भी प्रतीक है. इस खास मौके पर वायुसेना के आधुनिक एयरक्राफ्ट और हेलीकॉप्टरों ने 25 अलग-अलग फॉर्मेशन में उड़ान भरी. इनमें राफेल, सुखोई -30mki, तेजस, मिराज, जगुआर, मिग-29, C-130, C-17, अपाचे, प्रचंड और ALH मार्क-1 हेलीकॉप्टर भी शामिल रहे. एयर शो मेंसूर्यकिरण एरोबेटिक टीम ने अपना शानदार प्रदर्शन किया.


कार्यक्रम में असम के राज्यपाल, मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल ए.पी. सिंह भी मौजूद रहे. दोनों तटों से हज़ारों दर्शक इस ऐतिहासिक नज़ारे के साक्षी बने जहां हर उड़ान ने भारतीय वायुसेना के शौर्य, अनुशासन और तकनीकी क्षमता का बेहतरीन प्रदर्शन किया.

रणनीतिक रूप से यह शो बेहद अहम माना जा रहा है, क्योंकि गुवाहाटी क्षेत्र चीन की सीमा और चिकन नेक कॉरिडोर के नजदीक है. गुवाहाटी की धरती से भारत ने चीन, पाकिस्तान और बांग्लादेश तीनों का साधने की कोशिश की. इस इलाके के ऊपर राफेल और तेजस जैसे फाइटर जेट्स की उड़ान भारत के पूर्वोत्तर में एयर पावर प्रेज़ेंस का मजबूत संदेश देती है.

वायुसेना के इस एयर शो ने युवाओं में नई ऊर्जा और प्रेरणा भरी है ताकि वो भी देश की रक्षा में अपना योगदान दे सकें. राफेल की गर्जना, तेजस की फुर्ती और सूर्यकिरण की उड़ान यही है भारत की नई आसमानी ताकत है. अब इसी कड़ी में 13 से 20 नवंबर 2025 पूर्वोत्तर में भारत एक बड़ा एक्सरसाइज करेगा. इसके साथ ही बॉर्डर पर देश के अलग अलग हिस्से में आर्मी, नेवी और एयरफोर्स मिलकर संयुक्त ऑपरेशन का अभ्यास कर रही हैं.

Share:

  • उत्तरी जापान में 6.7 तीव्रता का भूकंप, सुनामी की चेतावनी जारी

    Sun Nov 9 , 2025
    डेस्क: रविवार शाम उत्तरी जापान (Northern Japan) में 6.7 तीव्रता का भूकंप (Earthquake) आया, जिसके बाद कई और झटके महसूस किए गए. जापान की मौसम एजेंसी के मुताबिक, इस भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गई है. एजेंसी ने बताया कि यह भूकंप इवाते प्रीफेक्चर (Iwate Prefecture) के तट से सागर में लगभग […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved