
मुंबई। दिल्ली में बम धमाकों (Delhi Bomb Blasts) में 10 लोगों की मौत हो गई। इस घटना के काफी देर पहले ही महाराष्ट्र (Maharashtra) अलर्ट पर था। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Chief Minister Devendra Fadnavis) ने दोपहर मे ही बैठक बुला ली थी। फडणवीस ने यह बैठक हरियाणा के फरीदाबाद (Faridabad, Haryana) में 300 किलो अमोनियम नाइट्रेट की बरामदगी की खबर आने के बाद बुलाई थी। वहीं, दिल्ली में हुए भीषण धमाके बाद सीएम फडणवीस ने एक बार फिर से पुलिस को सतर्क रहने का निर्देश दिया है। महाराष्ट्र गृह विभाग के सूत्रों के मुताबिक सभी एजेंसियों को भी अलर्ट पर रहने के लिए कहा गया है।
बता दें कि नई दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास खड़ी एक कार में हुए विस्फोट के बाद महाराष्ट्र में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है और महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुंबई के लिए ‘एहतियाती अलर्ट’ जारी किया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि महाराष्ट्र में जिला स्तर पर सभी यूनिट कमांडर और आयुक्तों को किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस कड़ी निगरानी रख रही है और राज्य तथा मुंबई में अहम स्थानों और महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अधिकारियों ने बताया कि सोमवार शाम दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास खड़ी एक कार में भीषण विस्फोट हुआ। इसमें कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और कम से कम दस लोगों की मौत हो गई तथा 24 लोग घायल हो गए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved