
परिजनों का आरोप… जिससे शादी की उसके पति ने धोखे से बीयर में जहर मिलाकर पिलाया
इंदौर । एक युवक (youth) की संदिग्ध मौत हो गई। उसके परिजन ने आरोप लगाया कि उसे धोखे से बुलाकर बीयर (beer) में जहर (Poison) पिलाया गया। युवक ने दो माह पहले एक शादीशुदा महिला से प्रेम विवाह किया था।
चंदन नगर पुलिस ने बताया कि 20 साल के राजा पिता मुन्ना की मौत होने के बाद उसके शव का एमवाय अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया। राजा के पिता मुन्ना और बहन का कहना है कि राजा टाइल्स लगाने का काम करता था। कल दिन में वह काम पर गया और शाम को घर लौटा। इसके बाद उसके लिए खाना बनाया गया था। खाना खाने से पहले उसके पास किसी का फोन आया और वह चला गया। इसके बाद घर आकर उसकी तबीयत बिगड़ी। वह कह रहा था कि उसे किसी ने बीयर पिलाई है। परिजन का आरोप है कि बीयर में जहर मिलाकर पिलाया गया। राजा ने दो माह पहले जिस महिला से प्रेम विवाह किया था, उसी के पति ने राजा को जहर पिलाया है। चंदन नगर पुलिस जांच कर रही है कि राजा की मौत कैसे हुई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी और यह भी साफ होगा कि उसके परिजन के बयान कितने सही हैं।
विवाहिता की संदिग्ध मौत
एक विवाहिता की संदिग्ध मौत हो गई। खजराना की रहने वाली राधिका पति कुलदीप के शव का भी एमवाय अस्पताल में पोस्टमार्टम हुआ। बताया जा रहा है कि उसे उल्टियां हो रही थीं, जिसके बाद उसे अस्पताल लाया गया। राधिका की मौत कैसे हुई पुलिस इसकी जांच कर रही है। वहीं एक अन्य मामले में शिवकंठ नगर के रहने वाले देवसिंह की ऊंचाई से गिरने से मौत हो गई।