इंदौर। पुलिस आयुक्त महोदय, नगरीय इन्दौर संतोष कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त महोदय, नगरीय इन्दौर (कानून/अपराध) अमित सिंह के द्वारा चैकिंग के दौरान संदिग्ध वाहनों एवं असमाजिक तत्वों पर उचित वैधानिक कार्यवाही के निर्देश प्राप्त हुये। उक्त निर्देशों के पालन में पुलिस उपायुक्त महोदय, जोन-03 नगरीय इन्दौर राजेश व्यास, अति. पुलिस उपायुक्त महोदय, जोन-03 नगरीय इन्दौर रामसनेही मिश्रा, सहायक पुलिस आयुक्त महोदय, कोतवाली इन्दौर विनोद दीक्षित के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रवीन्द्र पाराशर के नेतृत्व में पटेल ब्रिज के पास संदिग्ध वाहनों एवं असमाजिक तत्वों की चैकिंग की जा रही थी, तभी मोटर साईकिल पर सवार संदिग्ध व्यक्तियों को संदेही लगने पर रोका गया एवं उक्त वाहन के दस्तावेजों के संबंध में पूछताछ करते संतुष्टी पूर्वक जबाब नहीं देते वाहन को छोडकर भागने लगे। तभी चैकिंग में लगे बल की मदद से घेरा बंदी कर पकडा गया।
संदिग्ध बदमाशों से नाम पता पूछते नाम 1. अनवर हुसैन पिता अफजल हुसैन उम्र 22 साल नि. 467 ग्रीन पार्क कालोनी धार रोड इन्दौर 2.शोएब अली पिता करामत अली उम्र 21 साल नि. हाजी कालोनी दरगाह के पीछे थाना खजराना इन्दौर का निवासी होना बताया। बदमाशों से वाहन के संबंध में हिकमदमली से पूछताछ करते बताया कि उनके द्वारा वाहन को बस स्टेण्ड जिला बुरहानपुर से चोरी किया था तथा इन्दौर शहर के विभिन्न थानों से कई वाहनों की चोरी की है, तथा चोरी किये गये वाहनों का अपने शौक को पूरा करने के लिये तथा लड़कियों को घुमाने के लिए चोरी के वाहनों का उपयोग करते थे। बदमाशों के कब्जे से 08 दोपहिया मोटर साईकिल वाहनों को बरामद किया गया। जप्त किये गये वाहनों के मश्रुका की कीमत करीबन 4.70 लाख रुपये है, उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रवीन्द्र पाराशर ,सउनि जगन्नाथ सिंह, सउनि राजेंद्र शुक्ला प्रआर सूबेदार सिंह परिहार, प्रआर पंकज बघेल, प्रआर राघवेन्द्र सिंह सिकरवार, आर आकाश शर्मा, आर राहुल हुण्डेत एवं आर कृष्ण पाल आर. सुशांत गुर्जर सराहनीय भूमिका रही है।
गिरफ्तार आरोपी:-
1.अनवर हुसैन पिता अफजल हुसैन उम्र 22 साल नि. 467 ग्रीन पार्क कालोनी धार रोड इन्दौर
2.शोएब अली पिता करामत अली उम्र 21 साल नि. हाजी कालोनी दरगाह के पीछे थाना खजराना इन्दौर
जप्त मश्रुका :-
1.बजाज प्लेटिना चे.नं. MD2A76AYXKWG11187
2.हीरो स्पेलण्डर चे.नं. 02E20F28264
3.हीरो एच एफ डीलक्स चे.नं. MBLHACO29K9L35775
4.सुजुकी एक्से चे.नं. MB8CF4CAL88177779
5.हीरो स्पलेण्डर चे.नं. MBLHA10GGHF32762
6.होण्डा एक्टिवा 3 जी चे.नं. ME4SF509MG7048477
7.सुजुकी एक्सेस 125 चे.नं. MB8DP11AEJ8847662
8.बजाज पल्सर वाहन क्रमांक MP42MN5776