
नई दिल्ली। दिल्ली विस्फोट (Delhi Blast) के बाद कांग्रेस (Conngress) ने गुरुवार को एक सर्वदलीय बैठक (All-party Meeting) बुलाए जाने की मांग की है। विपक्षी दल ने यह भी मांग की कि 1 दिसंबर से शुरू होने वाले संसद के शीतकालीन सत्र (Winter Session) को समय से पहले इस बैठक को बुलाया जाए ताकि इस घटना पर बहस हो सके।
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि संसद का शीतकालीन सत्र एक दिसंबर से शुरू होना है, लेकिन इस धमाके को देखते हुए सत्र को पहले बुलाया जाना चाहिए ताकि इस पर व्यापक चर्चा हो सके। खेड़ा ने सवाल किया कि 2,900 किलो विस्फोटक फरीदाबाद से लाल किले तक कैसे पहुंचा, जबकि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल हर गतिविधि पर नजर रखते हैं।
खेड़ा ने कहा कि जब यूपीए सरकार के समय मुंबई हमला हुआ था, तब तत्कालीन गृहमंत्री शिवराज पाटिल ने इस्तीफा दिया था। आज भी किसी को जिम्मेदारी लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि धमाके के 48 घंटे बाद सरकार ने इसे आतंकी हमला बताया, जो चौंकाने वाला है।
कांग्रेस ने कहा कि पार्टी हमेशा आतंकवादी हमलों पर सरकार के साथ खड़ी रही है, लेकिन जवाबदेही तय करना जरूरी है। खेड़ा ने पूछा कि क्या अब भी सरकार की ‘न्यू नॉर्मल डॉक्ट्रिन’ लागू है, जिसके तहत पहलगाम हमले के बाद हर आतंकी घटना को ‘युद्ध जैसा कृत्य’ माना गया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved