img-fluid

रिलायंस इंडस्ट्रीज पर गंभीर आरोप, ONGC गैस चोरी केस में हाईकोर्ट ने मांगा जवाब

November 13, 2025

नई दिल्ली: मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज कठघरे में खड़ी है. क्योंकि, लाइव लॉ की रिपोर्ट के अनुसार, रिलायंस इंडस्ट्रीज पर यह आरोप है कि उसने तेल और प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) के कुओं से लगभग 1.55 अरब डॉलर की कीमत की गैस चोरी की है. इस मामले पर 18 नवंबर को सुनवाई होगी. रिपोर्ट के मुताबिक, बॉम्बे हाईकोर्ट ने 4 नवंबर को सीबीआई और केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया था, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज और उसके चेयरमैन मुकेश अंबानी के खिलाफ जांच की मांग की गई थी.

याचिका में कहा गया है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 2004 से 2013-14 के बीच कृष्णा गोदावरी बेसिन में ओएनजीसी के पास वाले ब्लॉकों में साइडवे ड्रिलिंग यानी तिरछे कुएं खोदकर बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी की. इससे ओएनजीसी के क्षेत्रों से गैस चोरी होकर रिलायंस के ब्लॉकों में चली गई. याचिका में अदालत से मांग की गई है कि सीबीआई और सरकार को रिलायंस और उसके निदेशकों के खिलाफ चोरी, गबन और भरोसे के साथ धोखा करने के अपराध में केस दर्ज करने का आदेश दिया जाए. याचिकाकर्ता का कहना है कि यह साजिश मुंबई में रची गई थी, इसलिए सीबीआई को जांच का अधिकार है.


रिपोर्ट में कहा गया है कि याचिकाकर्ता ने अदालत से मामले से जुड़े सभी दस्तावेजों को जब्त करने की मांग की है. इनमें कॉन्ट्रैक्ट्स, जांच रिपोर्ट, और ए.पी. शाह समिति की रिपोर्ट शामिल है, जिसमें कहा गया था कि चोरी की गई गैस की कीमत 1.55 अरब डॉलर से ज़्यादा है, और उस पर 174.9 मिलियन डॉलर का ब्याज भी जुड़ा है. यह मामला नया नहीं है. ओएनजीसी को 2013 में ही गैस चोरी का शक हुआ था, और उसने सरकार को इसकी जानकारी दी थी. हालांकि, रिलायंस का कहना था कि गैस प्रवासी प्रकृति की है, यानी वह स्वाभाविक रूप से एक क्षेत्र से दूसरे क्षेत्र में बहती है, इसलिए उसे निकालना गलत नहीं था.

इस साल की शुरुआत में रिलायंस इंडस्ट्रीज को इस विवाद में मध्यस्थता में जीत मिली थी. लेकिन दिल्ली हाईकोर्ट ने 14 फरवरी के आदेश में इस फैसले को रद्द कर दिया, यह कहते हुए कि यह सार्वजनिक नीति और भारत के हितों के खिलाफ है. यह भी ध्यान देने वाली बात है कि अमेरिकी सलाहकार कंपनी डीगोलियर एंड मैकनॉटन (D&M) की रिपोर्ट में यह पुष्टि की गई थी कि रिलायंस ने ओएनजीसी के क्षेत्रों से बिना अनुमति गैस निकाली थी.

Share:

  • इतने घंटे बाद फ्रिज में रखे भोजन को खाने से हो सकती हैं कई प्रकार की बीमारियां

    Fri Nov 14 , 2025
    नई दिल्ली। फ्रिज (Fridge) में रखे भोजन को लंबे समय बाद खाने से कई प्रकार की बीमारियां हो सकती हैं. ऐसे में हमें इस बात का खास ध्यान रखना चाहिए कि फ्रिज (Fridge) में रखे भोजन (Food) को जितना जल्दी हो सके, दोबारा गर्म करके ग्रहण कर लेना चाहिए. जिससे वह हमारी सेहत को नुकसान […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved