img-fluid

भारत-अंगोला संबंधों पर सहमति, मोजाम्बिक संग व्यापार वार्ता आगे बढ़ी; आंध्र प्रदेश बना निवेश का नया हब

November 15, 2025

नई दिल्ली। अंगोला (Angola) के उद्योग व वाणिज्य मंत्री रुई मिगुएन्स डी ओलिवेरा (Rui Miguens De Oliveira) भारत (india) को एक बहुत मजबूत अर्थव्यवस्था (Economy) के रूप में देखते हैं। उन्होंने केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) के साथ हुई अपनी बैठक का जिक्र किया।

ओलिवेरा ने कहा कि यह एक बहुत ही उपयोगी बैठक थी। हमने इस बात पर विचारों का आदान-प्रदान किया कि अंगोला और भारत के बीच कैसे मजबूत संबंध बनाए जा सकते हैं। यह बैठक हमारे लिए अपने संबंधों को बेहतर बनाने के तरीके तलाशने का एक अवसर थी। हम भारतीय अर्थव्यवस्था को, विशेष रूप से हाल के दिनों में, बहुत मजबूत देखते हैं, और इसमें काफी तेजी से वृद्धि हो रही है।

इसके अलावा गोयल ने मोजाम्बिक के व्यापार राज्य सचिव एंटोनियो ग्रिस्पोस के साथ द्विपक्षीय व्यापार पर भी बातचीत की। दोनों की मुलाकात सीआईआई पार्टनरशिप समिट 2025 के दौरान हुई। गोयल ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि मोजाम्बिक के व्यापार राज्य सचिव एंटोनियो ग्रिस्पोस से मुलाकात की। दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार और सहयोग बढ़ाने के लिए आगे के अवसरों पर चर्चा की।


विशाखापट्टनम में आयोजित सीआईआई भागीदारी शिखर सम्मेलन 2025 में व्यापार जगत के नेताओं द्वारा वित्त, कौशल और स्वास्थ्य सेवा के लिए ठोस योजनाओं की घोषणा के साथ ही आंध्र प्रदेश को भारत के विकास के अगले चरण के केंद्र में रखा गया।

बजाज फिनसर्व के सीएमडी संजीव बजाज ने कहा कि यह राज्य सिर्फ एक राज्य नहीं, बल्कि भारत के लिए एक रणनीतिक विकास इंजन है। इसके तटीय क्षेत्र, बुनियादी ढांचे और शासन को व्यापार, तकनीक, डिजिटल और तकनीकी नवाचार के प्रवेश द्वार के रूप में देखते हैं। उन्होंने कहा कि एक आधुनिक और समावेशी वित्तीय प्रणाली को इस विकास के साथ तालमेल बिठाना होगा और बजाज फिनसर्व हर आंध्रवासी को उसकी अपनी यात्रा में सक्षम बनाने के लिए तत्पर है। उन्होंने कहा कि कंपनी को उम्मीद है कि इस वर्ष केवल आंध्र प्रदेश में ही 30 लाख से अधिक आंध्रवासियों, व्यक्तियों, छोटे व्यवसायों को कवर किया जाएगा, 15,000 करोड़ रुपये से अधिक का वितरण किया जाएगा।

Share:

  • Maruti ने वापस मंगाई 39 हजार से ज्यादा Grand Vitara कारें, जानें...

    Sat Nov 15 , 2025
    नई दिल्ली. भारत (India) के तेजी से बढ़ते एसयूवी बाज़ार (SUV market) में नए लॉन्च और अपग्रेड की दौड़ जारी है. बाजार में लगातार नए एसयूवी प्लेयर एंट्री कर रहे हैं. इसी बीच देश की सबसे बड़ी कार कंपनी ने अपनी लोकप्रिय ग्रैंड विटारा (Grand Vitara) एसयूवी के 39,000 से अधिक यूनिट्स को रिकॉल किया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved