img-fluid

इंदौर क्राइम ब्रांच ने 55 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ किया आरोपी को गिरफ्तार

November 15, 2025

इंदौर। इंदौर क्राइम ब्रांच (Indore Crime Branch) ने अवैध मादक पदार्थों (Illegal Drugs) की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए प्रतापगढ़ के ड्रग्स तस्कर को पकड़ा है, जिससे पास से 55 ग्राम ब्राउन शुगर (Brown Sugar) जब्त की गई है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल क्राइम ब्रांच पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर प्रतापगढ़ निवासी ड्रग्स तस्कर समीर खान को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 55.65 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 5.50 लाख रुपये बताई जा रही है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज किया गया है।


डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश त्रिपाठी ने बताया कि क्राइम ब्रांच की टीम एमपीईबी पोलोग्राउंड अंडरब्रिज क्षेत्र में गश्त कर रही थी, तभी एक संदिग्ध युवक बिना नंबर की बाइक पर दिखा। पुलिस को देखते ही वह भागने लगा, लेकिन घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम समीर खान पिता बारम खान निवासी प्रतापगढ़, राजस्थान बताया।

तलाशी के दौरान उसके पास से ब्राउन शुगर बरामद हुई, जिसकी तस्करी के संबंध में आरोपी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि वह मजदूरी करता है और 9वीं तक पढ़ा है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी इस ड्रग्स नेटवर्क से कब से जुड़ा हुआ है और उसके अन्य साथी कौन-कौन हैं।

Share:

  • लंदन में पाकिस्तानी प्रतिनिधि की इजराइल अधिकारी से मुलाकात, मचा बवाल

    Sat Nov 15 , 2025
    नई दिल्ली: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के पर्यटन सलाहकार सरदार यासिर इलियास खान का एक वीडियो और कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर दो दिनों से चर्चा के केंद्र में हैं. इन वायरल क्लिप्स में उन्हें इजराइल के पर्यटन महानिदेशक माइकेल इज़्हाकोव से हाथ मिलाते और बातचीत करते देखा जा रहा है. बस यही दृश्य […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved