
इंदौर। आज प्रातःकाल आयुक्त दिलीप कुमार यादव द्वारा जोन क्रमांक 10, वार्ड क्रमांक 42 के अंतर्गत सफाई व्यवस्था एवं विकास कार्यों का विस्तृत निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय पार्षद मुद्रा शास्त्री, अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया तथा निगम के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
आयुक्त यादव ने सबसे पहले साकेत क्षेत्र का निरीक्षण किया। साकेत रोड पर खाली प्लॉटों में फैली गंदगी और कचरे की स्थिति पर नाराज़गी व्यक्त करते हुए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को तत्काल चालानी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने ऐसे सभी खाली प्लॉटों पर मालिकों के माध्यम से बाउंड्री वॉल निर्माण करवाने के निर्देश भी दिए, जिससे भविष्य में कचरा फेंकने की समस्या पर रोक लग सके।
साकेत नगर में रोड से कॉलोनी को जोड़ने वाले मार्गों का अवलोकन करते हुए आयुक्त ने सड़कों के किनारे जमा मिट्टी एवं सीएडडी वेस्ट को हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यकतानुसार सड़क के संधारण एवं रिपेयर कार्य शीघ्र प्रारंभ करने के लिए भी कहा।
इसके पश्चात आयुक्त यादव उत्कृष्ट विहार कॉलोनी पहुंचे, जहां उन्होंने उद्यान का निरीक्षण किया। उद्यान की वास्तविक स्थिति का आकलन करने हेतु सहायक राजस्व अधिकारी को निर्देशित करते हुए उन्होंने बगीचे की संपूर्ण सफाई एवं आवश्यक व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
साथ ही खजाना रोड, सुनिकेत अपार्टमेंट के पास स्थित नाले पर लगी जाली की खराब स्थिति को देखते हुए आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को इसे तत्काल ठीक करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने रीजेन्सी प्रियदर्शिनी स्थित उद्यान का भी निरीक्षण कर सफाई एवं रखरखाव से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। इसके पश्चात आयुक्त द्वारा रविंद्र नगर में सफाई कार्य एवं उद्यान का भी निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved