
कोलकाता. भारत-साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज (2 test match series) का पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में भारत को जीत के लिए 124 रनों का टारगेट मिला है. साउथ अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी में 153 रन बनाए. चेज में भारत का स्कोर 2.1 ओवर के बाद 1/2 है. ध्रुव जुरेल और वॉशिंगटन सुंदर नाबाद बल्लेबाज हैं.
मुकाबले में साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. साउथ अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में सिर्फ 159 रन बनाए थे. जवाब में भारतीय टीम ने पहली पारी में 189 रन बनाए. पहली पारी के आधार पर भारत को 30 रनों की लीड मिली.
खेल के तीसरे दिन भी बावुमा ने दमखम दिखाया. बावुमा ने कॉर्बिन बॉश (25 रन) के साथ मिलकर आठवें विकेट के लिए 44 रनों की साझेदारी की. साउथ अफ्रीका के आखिरी दो विकेट मोहम्मद सिराज ने निकाले. सिराज ने साइमन हार्मर (7) और केशव महाराज (0 रन) को चलता किया. बावुमा ने चार चौके की मदद से 136 बॉल पर 55* रन बनाए. भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने चार विकेट अपने नाम किए.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved