img-fluid

इंदौर : विधायकों, सरपंचों और वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में होगी बूथ समिति की बैठकें

November 16, 2025

भाजपा का आज विशेष एसआईआर अभियान, 902 बूथों पर एक ही दिन बैठकें

इंदौर। भारतीय जनता पार्टी (BJP) आज ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में एसआईआर (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) (SIR) को लेकर एक बड़ा और संगठित अभियान शुरू करने जा रही है। इस विशेष अभियान के तहत महू, राऊ, सांवेर और देपालपुर विधानसभा क्षेत्रों के सभी 902 बूथों पर बूथ समिति की बैठकें एक ही दिन आयोजित की जाएंगी। इसकी जिम्मेदारी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं (Senior leaders), विधायकों (MLA) और स्थानीय जनप्रतिनिधियों को सौंपी गई है।


भाजपा जिला अध्यक्ष श्रवणसिंह चावड़ा के अनुसार हर बूथ पर अलग-अलग बैठकें होंगी, जिनमें विधायक एवं प्रमुख पदाधिकारी व्यक्तिगत रूप से एक-एक बूथ पर मौजूद रहकर एसआईआर प्रक्रिया की समीक्षा करेंगे। वरिष्ठ नेताओं की इन बूथों पर मौजूदगी जिसमें कैबिनेट मंत्री तुलसीराम सिलावट कंदवाली बूथ पर बैठक लेंगे। पूर्व मंत्री विधायक उषा ठाकुर ग्वालू बूथ पर मौजूद रहेंगी। राऊ विधायक मधु वर्मा दुधिया बूथ पर बैठक लेंगे। विधायक मनोज पटेल देपालपुर विधानसभा के विभिन्न बूथों पर बैठकों में शामिल होंगे। वहीं जिला भाजपा अध्यक्ष श्रवणसिंह चावड़ा झलारिया और पालाखेड़ी बूथों पर पहुंचकर बूथ समितियों और बीएलए-2 टीमों से तैयारियों का फीडबैक लेंगे।

भ्रम दूर करने और विसंगतियों पर होगी चर्चा
बैठकों में भाजपा नेता एसआईआर प्रक्रिया को लेकर अन्य दलों द्वारा मतदाताओं में फैलाई जा रही भ्रांतियों पर विस्तार से चर्चा करेंगे। साथ ही एसआईआर में सामने आ रही विसंगतियों, त्रुटियों और विवादास्पद बिंदुओं पर बूथ समिति और बीएलए-2 पदाधिकारियों के साथ संवाद कर उन्हें दूर करने की रणनीति तैयार की जाएगी।

पहली बार इतने बूथों पर एकसाथ बैठकें
पार्टी पदाधिकारियों का कहना है कि संभवत: प्रदेश में पहली बार सभी बूथों पर एकसाथ एसआईआर को लेकर बूथ समिति व बीएलए-2 की बैठकें आयोजित की जा रही हैं। इससे निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता, मतदाता सूची की शुद्धता और बूथस्तर पर संगठन की सक्रियता को नई मजबूती मिलेगी। भाजपा का यह अभियान ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में एसआईआर प्रक्रिया को लेकर चल रही चर्चाओं, असमंजस और विपक्ष द्वारा उठाए गए सवालों के बीच राजनीतिक रूप से भी बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

Share:

  • रेलवे होटल बुक करने वाले यात्री ने पीएम और सीएम को लिखा... ‘सबसे साफ या खटमलों का शहर’

    Sun Nov 16 , 2025
    एक अन्य यात्री ने भी खराब कमरों की शिकायत की इंदौर। देश के सबसे साफ और प्रदेश के सबसे समृद्ध शहर इंदौर की छवि रेलवे की होटलें खराब कर रही है। यहां एक यात्री ने ठहरने के लिए रूम बुक किया, लेकिन वह सारी रात खटमलों से परेशान होता रहा। यात्री द्वारा इसकी शिकायत जब […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved