
इंदौर। नगर निगम कमिश्नर ने अफसरों के साथ आज सुबह साकेत नगर बगीचे का निरीक्षण किया तो वहां कई जगह उद्यान में गंदगी मिली। इस पर उन्होंने साकेत नगर में व्यवस्था संभालने वाली एसोसिएशन को नोटिस देने के निर्देश दिए। नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक सुबह कमिश्नर दिलीप कुमार यादव अफसरों के साथ वहां दौरा कर रहे थे तो वहां उद्यान में कई जगह गंदगी फैली हुई थी और वहां उद्यान परिसर में ही कुछ व्यावसायिक गतिविधियां संचालित करने का आरोप है, जिसकी शिकायतें मिली।
इस पर उद्यान संचालन के लिए बनी एसोसिएशन को निगम अफसरों को नोटिस जारी करने के निर्देश जारी किए। इसके साथ ही यह भी कहा गया कि जो व्यावसायिक गतिविधियां उद्यान में संचालित हो रही है, उसका टैक्स निगम को दिया जा रहा है या नहीं, इसका भी पता लगाया जाए और यह गतिविधियां कितने समय से संचालित हो रही है। निगमायुक्त ने इसके अलावा आसपास के कई क्षेत्रों का दौरा किया और खाली पड़े प्लाटों को लेकर अफसरों से कहा कि वहां प्लाट मालिकों से चर्चा कर बाउंड्रीवॉल बनवाने के लिए कहें, ताकि लोग खाली प्लाटों पर कचरा ना फेंक सके।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved