img-fluid

शादी से लौटा युवक जन्मदिन पार्टी के झगड़े को देखने रुका, हमले के बाद मौत

November 16, 2025

  • जवाहर टेकरी पर हुआ हमला, चार आरोपी पुलिस हिरासत में और हमलावरों की पहचान की जा रही है

इंदौर। शादी से लौट रहा युवक जन्मदिन पार्टी पर हो रहे झगड़े देखने के लिए रुका और उस पर झगड़ा कर रहे लोगों ने हमला कर दिया, उसे इलाज के लिए अस्पातल में भर्ती कराया गया था। घायल युवक की इलाज के दौरान के दौरान मौत हो गई।
चंदन नगर पुलिस ने बताया कि नट कॉलोनी के रहने वाले 25 साल के संजू पिता रतन के शव का एमवाय अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया। संजू मजदूरी करता था। 13 नवम्बर को वह शादी समारोह में गया था। उसके साथ उसके अन्य परिचित लोग भी गए थे। सभी शादी से लौट रहे थे और जवाहर टेकरी पर जन्मदिन पार्टी के बाद कुछ युवक आपस में विवाद कर रहे थे। विवाद देखने रुके संजू और उसके साथियों का उन लोगों से झगड़ा हो गया था। जिसके बाद उन लोगों ने संजू पर हमला कर दिया। संजू को घटना में गंभीर चोटे आई थी। तब से उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने हमला करने वाले चार युवकों की पहचान कर उन्हें हिरासत में ले लिया है। उन पर हत्या का मुकदमा चलेगा।

शराब पार्टी में पहली मंजिल से गिरा
एक शख्स अपने साथी के साथ बैठकर शराब पी रहा था और पहली मंजिल से गिर गया, उसकी मौत हो गई। हालांकि पुलिस मौत को संदिग्ध मान रही है। साथी से पूछताछ भी पुलिस कर रही है कि वह कितना सही बोल रहा है। चंदन नगर पुलिस ने बताया कि सिंदौड़ा गांव के रहने वाले 34 साल के गोविंद पिता मांगीलाल के शव का एमवाय अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया। उसके साथी ने पुलिस को बताया कि वे दोनों पहली मंजिल पर बैठकर शराब पी रहे थे और गोविंद वहां से गिर गया और गंभीर चोटें लगने के चलते उसकी मौत हो गई। पुलिस ने साथी को सख्त पूछताछ के लिए थाने पर बैठाया है। गोविंद मजदूरी करता था।


  • टीवी रिपेयर करवाने आए ग्राहक को दुकान पर बैठे-बैठे आया अटैक
    टीवी दुकान पर टीवी रिपेयर कराने आए एक ग्राहक को कुर्सी पर बैठे-बैठे साइलेंट अटैक आया और उसकी मौत हो गई। 41 साल के धर्मेंद्र पिता राजू निवासी शीतल नगर के शव का एमवाय अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया। धर्मेंद्र सियागंज में राजपूत इलेक्ट्रॉनिक पर टीवी रिपेयर कराने के लिए गया था। दुकानदार का कारीगर टीवी रिपेयर कर रहा था और धर्मेंद्र बाहर कुर्सी पर बैठा था। इस बीच वह गश खाकर गिर गया। दुकानदार उसे तुंरत ही अस्पताल लेकर पहुंचा, लेकिन उसकी मौत हो गई। खजराना इलाके के जल्ला कॉलोनी की रहने वाली 40 साल की फेमिदा पति शकील को भी साइलेंट अटैक आ गया। बताया जा रहा है कि उसके दिमाग की नस दब गई थी, जिसका इलाज भी चल रहा था।
    मैथी के पराठे खाने के बाद नाबालिग को हुआ फूड पाइजनिंग, इलाज के दौरान मौत
    मैथी के पराठे खाने के बाद एक नाबालिग की तबीयत बिगड़ गई और उसे अस्पताल ले जाया गया, इसके बाद उसकी अस्पताल से छुट्टी हो गई, लेकिन बाद में दोबारा उसकी तबीयत बिगड़ी और मौत हो गई। श्री रामनगर पालदा की रहने वाली अंजली पिता संतोष की मौत हुई है। अंजली 10 वीं की छात्रा थी। उसके पिता ने बताया कि दो दिन पहले रात को उसने मैथी के पराठे खाए और दूसरे दिन उसे उल्टियां होने लगी। इसके बाद उसे परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे तो उसकी तबीयत में सुधार हो गई थी, जिसके चलते अस्पताल से छुट्टी कर उसे घर लाया गया, लेकिन कुछ ही घंटों के बाद उसका जी घबराने लगा और उसे दोबारा अस्पताल ले जाने लगे तो उसकी ज्यादा तबीयत खराब हो गई और बाद में उसकी मौत हो गई।

    Share:

  • मध्य प्रदेश में 5000 हॉस्टल वार्डन की होगी भर्ती, CM मोहन यादव ने किया ऐलान

    Sun Nov 16 , 2025
    भोपाल: मध्य प्रदेश सरकार ने जनजातीय समुदाय के छात्रों की शिक्षा और सुरक्षा को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है. जबलपुर में आयोजित जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने घोषणा की कि अगले वर्ष राज्य में 5000 हॉस्टल वार्डन (छात्रावास अधीक्षक) की भर्ती की जाएगी. यह निर्णय आदिवासी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved