img-fluid

आधार कार्ड में व्यक्तिगत जानकारी अपडेट कराने के लिए अब 75 रुपए तक का शुल्क देना होगा

November 16, 2025


नई दिल्ली । आधार कार्ड में व्यक्तिगत जानकारी अपडेट कराने के लिए (Updating personal details in Aadhaar card) अब 75 रुपए तक का शुल्क देना होगा (Will now cost up to Rs. 75) ।

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार से जुड़ी सेवाओं के शुल्क में बढ़ोतरी कर दी है, जिसके बाद अब आधार कार्ड में किसी भी प्रकार का संशोधन पहले की तुलना में महंगा हो गया है। नाम, पता, जन्मतिथि, फोटो, मोबाइल नंबर या ई-मेल जैसी व्यक्तिगत जानकारी अपडेट कराने के लिए अब 75 रुपए तक का शुल्क देना होगा। यूआईडीएआई के नए नियमों के तहत यह संशोधित शुल्क 30 सितंबर 2028 तक प्रभावी रहेगा।

हालांकि, ऑनलाइन पोर्टल myAadhaar.gov.in के माध्यम से पता या अन्य विवरण अपडेट करने की सुविधा जून 2026 तक पूरी तरह निःशुल्क रहेगी। इससे उन लोगों को राहत मिलेगी जो घर बैठे आधार विवरण बदलना चाहते हैं।

दूसरी ओर, यदि यही कार्य आधार सेवा केंद्र या अधिकृत केंद्र पर कराया जाता है, तो इसके लिए 50 से 75 रुपए तक का शुल्क निर्धारित किया गया है। शुल्क बढ़ने से आम लोगों पर थोड़ा अतिरिक्त बोझ जरूर पड़ेगा, लेकिन यूआईडीएआई का कहना है कि इससे सेवा केंद्रों पर सुविधाओं में सुधार और प्रक्रियाओं को अधिक सरल तथा सुरक्षित बनाने में मदद मिलेगी। नए नियम लागू होने के बाद अब सभी प्रकार के आधार संशोधन के लिए नागरिकों को निर्धारित शुल्क देना अनिवार्य होगा।

Share:

  • बिहार में नई सरकार के गठन का फॉर्मूला तय, JDU ने कल बुलाई विधायक दल की बैठक, ऐसा हो सकता है नया मंत्रिमंडल

    Sun Nov 16 , 2025
    नई दिल्ली: बिहार में नई सरकार के गठन और नई सरकार में गठबंधन के सहयोगी दलों की हिस्सेदारी का फॉर्मूला तय हो गया है. कल नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड (JDU) पार्टी ने विधायक दल की बैठक बुलाई है, जिसमें विधायक दल का नेता चुना जाएगा. वहीं 6 विधायकों पर एक मंत्री का फॉर्मूला […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved