img-fluid

‘वाराणसी’ के लिए प्रियंका चोपड़ा की फीस सुन चकरा जाएगा दिमाग, महेश बाबू भी कम नहीं …

November 17, 2025

मुंबई। फिल्म निर्माता एसएस राजामौली (SS Rajamouli) इन दिनों अपनी आगामी मेगास्टार फिल्म ‘वाराणसी'(Varanasi)  को लेकर खूब सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में पहली उन्होंने ‘वाराणसी’ के लिए पहली बार महेश बाबू (Mahesh Babu) के साथ हाथ मिलाया है। मूवी में ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा लीड रोल में हैं। कल यानी शनिवार को हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में भव्य टाइटल लॉन्च इवेंट हुआ, जहां फिल्म के नाम की घोषणा की गई। मूवी का नाम ‘वाराणसी’ हैं। प्रियंका ‘वाराणसी’ के साथ बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं। ऐसे में हर कोई प्रियंका, महेश बाबू और मूवी के कलाकारों को दी गई फीस जानने के लिए एक्साइटेड हैं। तो चलिए जानते हैं?

इस फीस के साथ प्रियंका बनीं सबसे महंगी एक्ट्रेस

प्रियंका चोपड़ा पहली बार फिल्ममेकर एसएस राजामौली के साथ ‘वाराणसी’ में काम करेंगी। पहले इसका नाम SSMB29 रखा गया था। कोईमोई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, प्रियंका ने इस फिल्म के लिए 30 करोड़ रुपये की फीस मांगी है। ऐसे में अब प्रियंका सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेसेस में से एक बन गई हैं। रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि प्रियंका ने अपनी फीस बढ़ा दी है।



इतनी थी आलिया और अनुष्का की फीस
एसएस राजामौली की ‘आरआरआर’ में आलिया भट्ट ने 9 करोड़ रुपये लिए थे, जबकि ‘बाहुबली’ में अनुष्का शेट्टी ने 5 करोड़ रुपये लिए थे। प्रियंका कथित तौर पर दीपिका पादुकोण को पीछे छोड़ देंगी, जो अब तक सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस रही हैं। फिलहाल प्रियंका की फीस को लेकर आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई।

बिना फीस कर रहे फिल्म
रिपोर्ट और कोईमोई के एक करीबी सूत्र के अनुसार, महेश बाबू और फिल्ममेकर एसएस राजामौली नॉर्मल सैलरी नहीं लेंगे। राजामौली को महेश बाबू के उस हुनर पर पूरा भरोसा है जिसने उन्हें स्टारडम तक पहुंचाया है। इसी वजह से दोनों ने ज्यादा फीस न लेने का फैसला किया है। उनका मकसद वाराणसी के साथ एक विरासत बनाना है। इसलिए, महेश बाबू और एसएस राजामौली कथित तौर पर मेकर्स के साथ 40% प्रॉफिट समझौता करेंगे। रिपोर्ट में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि महेश बाबू कोई वेतन नहीं लेंगे और उन्होंने एसएस राजामौली के साथ एक साझा लाभ समझौते पर बातचीत की है। इसका साफ मतलब है कि वाराणसी के लिए महेश बाबू का वेतन पूरी तरह से फिल्म के मुनाफे पर निर्भर करेगा।

Share:

  • MP: शहडोल में कलेक्टर की छोटी से गलती से एक साल जेल में रहा निर्दोष युवक

    Mon Nov 17 , 2025
    शहडोल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शाहडोल जिले (Shahdol district) से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। शख्स को केवल एक टाइपों एरर (Typo error) की वजह से एक साल से ज्यादा समय तक जेल में रहना पड़ा। दरअसल सुशांत को पिछले साल 4 सितंबर को गिरफ्तार किया गया था और इस साल 9 […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved