
भोपाल। प्रदेश में उत्तर से आती ठंडी हवाओं (Cold Winds) ने सर्दी (Winter) का असर तेज कर दिया है। भोपाल और इंदौर (Indore) समेत कई शहरों में तापमान सीजन के न्यूनतम स्तर (Minimum Level) पर पहुंच गया है। भोपाल में नवंबर की अब तक की सबसे ठंडी रात दर्ज की गई। मौसम विभाग (Meteorological Department) ने अगले दो दिनों के लिए प्रदेश के बड़े हिस्से में शीतलहर का अलर्ट (Cold Wave Alert) जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार, भोपाल, इंदौर और राजगढ़ में मंगलवार को तीव्र शीतलहर की स्थिति रहेगी। इसके अलावा धार, बड़वानी, खरगोन, खंडवा, हरदा, बैतूल, देवास, सीहोर, शाजापुर, विदिशा, रायसेन, सागर, शिवपुरी, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सतना, पन्ना, दमोह, जबलपुर, कटनी, मैहर और शहडोल में शीतलहर की चेतावनी प्रभावी है।
इंदौर में ठंड को देखते हुए से स्कूलों का समय सुबह 9 बजे से लागू करने का आदेश दिया है। भोपाल में भी नर्सरी से 8वीं तक की कक्षाएं सुबह 8:30 बजे से पहले नहीं लगेंगी। ग्वालियर, देवास, झाबुआ, छिंदवाड़ा, सागर, शहडोल और खंडवा में भी स्कूल टाइमिंग बढ़ाई गई है।
मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि रविवार-सोमवार की रात भोपाल में तापमान 5.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो 1941 में रिकॉर्ड 6.1 डिग्री से भी नीचे है। साफ मौसम के कारण उत्तरी हवाओं का प्रभाव बढ़ने की संभावना है। 22 नवंबर से दक्षिण-पूर्वी खाड़ी में एक लो प्रेशर एरिया सक्रिय होने के पहले प्रदेश में दो दिन तक शीतलहर बनी रह सकती है। इंदौर में न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो 25 साल में सबसे ठंडा है। राजगढ़ में पारा 5 डिग्री तक पहुंच गया। ग्वालियर में 9.8 डिग्री, उज्जैन में 9.6 डिग्री और जबलपुर में 9.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved