img-fluid

संदेह के घेरे में पाक और बांग्लादेश से डॉक्टरी कर आए युवा, एजेंसियों कर करी जांच

November 19, 2025

नई दिल्‍ली। दिल्ली में कार विस्फोट हमले के बाद केंद्रीय जांच एजेंसियों की पैनी नजर पाकिस्तान, बांग्लादेश, संयुक्त अरब अमीरात (Pakistan, Bangladesh, United Arab Emirates) और चीन (China) से डिग्री लेकर लौटने वाले डॉक्टरों पर है। जांच एजेंसियां पाकिस्तान, बांग्लादेश, संयुक्त अरब अमीरात और चीन से डिग्री लेकर लौटने वाले डॉक्टरों के बारे में जानकारी जुटा रही हैं।

CBI, NIA और दिल्ली पुलिस शामिल
सूत्रों की मानें तो इन एजेंसियों में सीबीआई, दिल्ली पुलिस और एनआईए शामिल हैं। ये एजेंसियां इन चार देशों (पाकिस्तान, बांग्लादेश, संयुक्त अरब अमीरात और चीन) के संस्थानों से पढ़कर लौटने वाले डॉक्टरों से पूछताछ करके पता लगा रही हैं कि क्या उन्होंने डॉक्टर टेरर मॉड्यूल के बारे में कोई जानकारी थी।

टेरर मॉड्यूल के संपर्क में तो नहीं थे?

जांच एजेंसियां यह भी पता लगा रही हैं कि चार देशों (पाकिस्तान, बांग्लादेश, संयुक्त अरब अमीरात और चीन) के संस्थानों से पढ़कर लौटने वाले डॉक्टर कहीं दिल्ली हमले को अंजाम देने वाले टेरर मॉड्यूल के सदस्यों के संपर्क में तो नहीं थे।

ब्यौरा मुहैया कराने के निर्देश

एजेंसियों ने ऐसे सभी संस्थानों, नर्सिंग होम और अस्पतालों को पेरोल पर काम करने वाले डॉक्टरों, खासकर उन डॉक्टरों का ब्यौरा मुहैया कराने का निर्देश दिया है जिनकी शैक्षिक डिग्री इन चार देशों की है।



  • जारी किया पत्र

    एजेंसियों की ओर से अस्पताल अधिकारियों को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि लाल किले के समीप हुए कार विस्फोट के बाद की स्थिति को देखते हुए अपने अस्पताल में काम कर रहे उन डॉक्टरों का विवरण मुहैया कराएं जिन्होंने पाकिस्तान, बांग्लादेश, संयुक्त अरब अमीरात और चीन से डिग्री प्राप्त की है। कृपया इस निर्देश को अत्यंत जरूरी झमझते हुए जवाब दें।
    वित्तीय लेनदेन की होगी जांच

    कुछ अस्पतालों ने सीबीआई और अन्य एजेंसियों को दिल्ली मेडिकल काउंसिल (डीएमसी) से यह डेटा जुटाने की सलाह दी है जो इस तरह के रिकॉर्ड रखने वाली आधिकारिक सरकारी संस्था है।जांच से जुड़े एक सूत्र ने कहा कि एजेंसियां इन चार देशों से डिग्री लेने वाले सभी डॉक्टरों से पूछताछ करेंगी। उनके आपराधिक रिकॉर्ड और वित्तीय लेनदेन की गहन जांच भी होगी।
    2 संदिग्धों को किया अरेस्ट

    बता दें कि दिल्ली कार विस्फोट मामले में एनआईए ने अब तक 2 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। एनआईए ने मुख्य आरोपी डॉ. उमर नबी के सहयोगी आमिर राशिद अली को सबसे पहले 16 नवंबर को गिरफ्तार किया था। फिर एजेंसी ने कश्मीर निवासी जसीर बिलाल वानी उर्फ दानिश को 17 नवंबर को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर से गिरफ्तार किया। फिलहाल दोनों एनआईए की हिरासत में हैं।

    Share:

  • इंदौर: बिल्डिंग के आसपास की खुली जमीन पर भी संपत्ति कर, निगम ने जारी कर डाले सैकड़ों नोटिस

    Wed Nov 19 , 2025
    2021 से ही लागू हो गया था नियम… महापौर ने आदेश वापस लेने के लिए शासन को लिखी चिट्ठी इंदौर। भवनों (buildings) के बाहर की खुली जमीन (open land) जिसे की एमओएस (MOS) कहा जाता है, उस पर अब तक कोई संपत्ति कर (Property tax) नहीं लगता था, लेकिन अब सरकार द्वारा उसे भी संपत्ति […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved