
इंदौर। दिनांक 20/11/2025 की रात्रि गश्त ड्यूटी (night patrol duty) के दौरान यातायात की निरीक्षक सीमा भंडारी (Inspector Seema Bhandari) अपने शासकीय वाहन एवं चालक के साथ सिटी कंट्रोल रूम (City Control Room) ड्यूटी पर जा रही थीं।। इस दौरान शकुन्तला हॉस्पिटल के सामने बंगाली चौराहा ब्रिज (Bengali Chauraha Bridge) पर सड़क किनारे 3 घायल व्यक्तियों को गंभीर अवस्था में पड़े हुए देखा गया, जिनकी मोटर साइकिल भी सड़क पर गिरी हुई थी।
घटना की गंभीरता को देखते हुए निरीक्षक सीमा भंडारी द्वारा तत्काल सिटी कंट्रोल रूम को सूचित कर संबंधित थाना तिलक नगर पुलिस एवं एम्बुलेंस को भेजने हेतु कहा गया, किंतु घायलों की स्थिति लगातार बिगड़ रही थी। स्थिति की गंभीरता को समझते हुए निरीक्षक सीमा भंडारी ने बिना देर किए वहां उपस्थित आम नागरिकों की सहायता से तीनों घायलों को अपने शासकीय वाहन में बैठाकर एम.वाय. हॉस्पिटल पहुंचाया तथा चिकित्सकीय उपचार तुरंत प्रारंभ करवाया। उपचार प्रारंभ होने के पश्चात थाना तिलक नगर पुलिस एवं घायलों के परिजन अस्पताल पहुंचे, जिन्हें घायलों को विधिवत सुपुर्द किया गया। तत्पश्चात निरीक्षक सीमा भंडारी पुनः अपनी रात्रि गश्त ड्यूटी हेतु रवाना हुईं ।