img-fluid

G20 Summit: जोहान्सबर्ग में PM मोदी ने राष्ट्रपति मैक्रों से की मुलाकात, भारत-फ्रांस रिश्तों की मजबूती पर जोर

November 23, 2025

जोहानसबर्ग. दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के जोहान्सबर्ग में चल रहे G20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) के दौरान प्रधानमंत्री (PM) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और फ्रांस (France) के राष्ट्रपति (President) इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) की मुलाकात हुई। मुलाकात के बाद दोनों नेताओं ने एक-दूसरे के प्रति आभार व्यक्त किया और भारत–फ्रांस दोस्ती की मजबूती पर जोर दिया। राष्ट्रपति मैक्रों ने इस मुलाकात के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी।

राष्ट्रपति मैक्रों ने लिखा कि धन्यवाद मेरे मित्र नरेंद्र मोदी। देश तब मजबूत होते हैं जब वे साथ मिलकर आगे बढ़ते हैं। भारत और फ्रांस की दोस्ती अमर रहे। इतना ही नहीं प्रधानमंत्री मोदी ने भी इस मुलाकात को बेहतरीन बातचीत बताया। उन्होंने कहा कि जोहान्सबर्ग G20 शिखर सम्मेलन के दौरान राष्ट्रपति मैक्रों से मिलकर खुशी हुई। कई मुद्दों पर उपयोगी चर्चा हुई। भारत–फ्रांस संबंध दुनिया के लिए सकारात्मक शक्ति हैं।


प्राकृतिक आपदाओं पर वैश्विक सहयोग जरूरी: पीएम मोदी
G20 शिखर सम्मेलन के दूसरे सत्र में पीएम मोदी ने बढ़ती प्राकृतिक आपदाओं पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि दुनिया भर में आपदाओं की संख्या और असर लगातार बढ़ रहा है, जो मानवता के लिए बड़ी चुनौती है।पीएम मोदी ने बताया कि भारत ने अपनी 2023 G20 अध्यक्षता के दौरान डिजास्टर रिस्क रिडक्शन वर्किंग ग्रुप बनाया था ताकि आपदा प्रबंधन में वैश्विक सहयोग बढ़ाया जा सके। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका को इस विषय को प्राथमिकता देने के लिए सराहा।

पीएम मोदी ने कहा कि अब केवल ‘रिस्पॉन्स’ पर ध्यान देने के बजाय ‘डेवलपमेंट-सेंट्रिक’ यानी विकास केंद्रित दृष्टिकोण अपनाने का समय है, ताकि आपदाओं से पहले ही मजबूत तैयारी हो सके। उन्होंने यह भी प्रस्ताव दिया कि G20 देशों की स्पेस एजेंसियों के सैटेलाइट डेटा को साझा किया जाए। उन्होंने G20 ओपन सैटेलाइट डेटा पार्टनरशिप बनाने का सुझाव दिया, जिससे खासकर ग्लोबल साउथ (विकासशील देशों) को बड़ी मदद मिलेगी।

Share:

  • PM मोदी ने G20 में ड्रग-टेरर नेक्सस से मुकाबला और ग्लोबल हेल्थ टीम बनाने समेत दिए 3 बड़े प्रस्ताव

    Sun Nov 23 , 2025
    जोहनसबर्ग। जी20 सम्मेलन (G20 Summit) में भाग लेने के लिए दक्षिण अफ्रीका (South Africa.) के जोहनसबर्ग (Johannesburg) पहुंचे पीएम मोदी (PM Modi) ने तीन बड़े प्रस्ताव रखे। यहां पर पीएम ने वैश्विक स्तर पर विकास के मानकों पर गहराई से पुनर्विचार करने का आह्वान किया। इसके साथ ही उन्होंने ड्रग-टेरर नेक्सस (Drug-terror nexus) का मुकाबला […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved